जडेजा प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर : फारब्रास

लंदन : इंग्लैंड के सहायक कोच पाल फारब्रास ने कहा कि भारत का रविंद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला. जडेजा ने आठवें नंबर पर उतरकर नौवां अर्धशतक जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 रन से 292 रन तक पहुंचाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 4:00 PM

लंदन : इंग्लैंड के सहायक कोच पाल फारब्रास ने कहा कि भारत का रविंद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला. जडेजा ने आठवें नंबर पर उतरकर नौवां अर्धशतक जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 रन से 292 रन तक पहुंचाया.

फारब्रास ने कहा, उसकी साझेदारी बनने से पहले उसे एक जीवनदान मिला. उसने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली. वह काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर है. हमें खुश होना चाहिये कि वह आखिरी ही मैच में खेला.

कोच ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों और इंग्लैंड के क्रिकेट समुदाय को उम्मीद होगी कि एलेस्टेयर कुक अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शतक जमाये. उन्होंने कहा, अगर वह शतक जमा पाता है तो यह शानदार होगा. वह दर्शकों से मिल रहे प्यार का लुत्फ ले रहा है और लंबी पारी खेलना चाहेगा.

Next Article

Exit mobile version