यादगार पारी खेल कुक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सबसे अधिक रन बनाने वाले ”खब्‍बू” बल्‍लेबाज बने

लंदन :इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज एलिस्टेयर कुक ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. भारत के खिलाफ ओवल में वो अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं. अपने आखिरी टेस्‍ट में कुक ने शानदार बल्‍लेबाजी की और अपनी टीम के लिए पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी शानदार शतक जमाया. कुक ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 5:32 PM

लंदन :इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज एलिस्टेयर कुक ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. भारत के खिलाफ ओवल में वो अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं. अपने आखिरी टेस्‍ट में कुक ने शानदार बल्‍लेबाजी की और अपनी टीम के लिए पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी शानदार शतक जमाया. कुक ने अपनी शतकीय पारी में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो डेब्‍यू और अंतिम टेस्‍ट में शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्‍लैंड के पहले खिलाड़ी बने गये हैं.

कुक से पहले ये उपलब्धि ऑस्‍ट्रेलिया के तीन क्रिकेटरों के नाम दर्ज है, जबकि भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने भी ये कारनामा कर दिखाया है. कुक ने भारतके साथ अपने टेस्‍ट कैरियर की शुरुआत की और भारत के खिलाफ ही आखिरी टेस्‍ट भी खेल रहे हैं. कुक ने डेब्‍यू टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में अर्धशतक (60) और दूसरी पारी में नाबाद शतक (104) जमाया था. कुक ने इतिहास को एक बार फिर से दोहरा दिया है. उन्‍होंने अपने आखिरी टेस्‍ट मैच में भी पहली पारी में अर्धशतक (71) और दूसरी पारी में शतक (147) बनाया.

* डेब्‍यू और आखिरी टेस्‍ट में शतक जमाने वाले खिलाड़ी

1. रेगिनल्ड डफ (ऑस्ट्रेलिया) – डेब्‍यू टेस्‍ट (बनाम इंग्‍लैंड -1902) में 104 और आखिरी टेस्‍ट – बनाम इंग्‍लैंड (1905) 145 रन बनाया.

2. विलियम पोंसफर्ड (ऑस्ट्रेलिया) – डेब्‍यू टेस्‍ट – 110 बनाम इंग्लैंड, 1924 और आखिरी टेस्‍ट – 266 बनाम इंग्लैंड, 1934.

3. ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) – डेब्‍यू टेस्‍ट – 102 बनाम इंग्लैंड, 1970 और आखिरी टेस्‍ट – 182 बनाम पाकिस्तान, 1984.

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) – डेब्‍यू टेस्‍ट – 110 बनाम इंग्लैंड, 1984 और आखिरी टेस्‍ट- 102 बनाम साउथ अफ्रीका, 2000

* कुक ने संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बायें हाथ के खिलाड़ी बने

कुक ने जब 76 रन बनाये तो उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा. अब वह सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले वामहस्त बल्लेबाज बन गये हैं. ओवरआल उनसे अधिक रन अब सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जाक कैलिस और राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज हैं.

कुक ने भारत के खिलाफ सातवां टेस्ट शतक बनाया. इंग्लैंड की तरफ से यह रिकार्ड है. उन्होंने केविन पीटरसन (छह शतक) को पीछे छोड़ा. वह अब रिकी पोंटिंग (2555) के बाद भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं. कुक ने दूसरी पारी में अपने शतकों की संख्या 15 पर पहुंचायी और इस मामले में कुमार संगकारा (14) का रिकार्ड तोड़ा.

* भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कुक ने सबसे अधिक टेस्‍ट खेला

एलिस्टेयर कुक का टेस्‍ट कैरियर बेहतरीन रहा है. उन्‍होंने 161 मैचों की 291 पारियों में 45.35 के औसत से 33 शतक और 57 अर्धशतकों की मदद से कुल 12472 रन बनाये. उनका टेस्‍ट में सर्वाधिक रन 294 रन है.

कुक ने भारत के खिलाफ नागपुर में अपना पहला टेस्‍ट मैच खेला था और उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के बाद भारत के खिलाफ ही सबसे अधिक मैच खेले. उनका रिकॉर्ड बताता है कि उन्‍हें भारत के खिलाफ खेलना काफी पसंद था. कुक ने भारत के खिलाफ 30 मैचों में 7 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से कुल 2431 रन बनाये हैं. कुक ने सबसे अधिक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से कुल 2493 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version