23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल एक शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय बने

लंदन : केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गये हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला में 14 कैच लिये जो नया भारतीय रिकार्ड है. राहुल ने पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का कैच लेकर यह रिकार्ड बनाया. […]

लंदन : केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गये हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला में 14 कैच लिये जो नया भारतीय रिकार्ड है.

राहुल ने पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का कैच लेकर यह रिकार्ड बनाया. उनसे पहले का भारतीय रिकार्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004-05 में चार मैचों में 13 कैच लिये थे. किसी क्षेत्ररक्षक का एक शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने का विश्व रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम पर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1920-21 में एशेज शृंखला (पांच मैच) में 15 कैच लिये थे.

राहुल अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. चैपल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 1974-75 में छह मैचों में 14 कैच लपके थे. अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक के पास हालांकि नया रिकार्ड बनाने का मौका है. वह भारत की दूसरी पारी में तीन कैच लेकर ग्रेगरी का रिकार्ड तोड़ सकते हैं. कुक ने अब तक वर्तमान शृंखला में 13 कैच लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें