विराट कोहली ने की कुक की तारीफ बताया खेल का महान दूत
लंदन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक की सराहना करते हुए कहा कि वह खेल के महान दूत हैं जिन्होंने कभी अपनी हद पार नहीं की. कुक ने भारत के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट में शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. कोहली […]
लंदन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक की सराहना करते हुए कहा कि वह खेल के महान दूत हैं जिन्होंने कभी अपनी हद पार नहीं की. कुक ने भारत के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट में शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह प्रत्येक के लिए शानदार उदाहरण है कि टेस्ट क्रिकेट से इतना प्यार किया जाए और उसके अंदर देश के लिए खेलने की इतनी अधिक प्रतिबद्धता और जज्बा है .
वह खेल का महान दूत है. ” उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उसके लिए मेरे अंदर काफी सम्मान है क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने कभी हद पार नहीं की. किसी को भी कभी कोई नकारात्मक शब्द नहीं कहा, सिर्फ अपने काम को किया और वह अपने काम को लेकर काफी सुनिश्चित थे.
मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. ” कोहली ने कहा कि कुक की प्रतिबद्धता और उनकी 147 रन की अंतिम पारी में नजर आती है जो उनका 33वां टेस्ट शतक है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उससे मैदान पर पूछा कि क्या 140 रन बनाने के बाद अब उनके दिमाग में संन्यास को लेकर कोई और विचार आ रहा है तो उन्होंने कि बिलकुल भी नहीं. किसी भी अन्य चीज से अधिक वह राहत महसूस कर रहा था. आप देख सकते हैं कि वह अपनी बल्लेबाजी का नए सिरे से लुत्फ उठा रहा था. ” कोहली ने कहा, ‘‘वह अब जो भी करने का फैसला करता है उसके लिए उसे मेरी ओर से शुभकामनाएं और इन हालात में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार करियर के लिए बधाई. ”