12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करेंगे अजिंक्‍य रहाणे

मुंबई : इंग्लैंड में हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्लेबाजी में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे को बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये मुंबई की कप्तानी के लिये चुना गया. मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में शामिल है जो इस 50 ओवर के टूर्नामेंट […]

मुंबई : इंग्लैंड में हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्लेबाजी में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे को बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये मुंबई की कप्तानी के लिये चुना गया.

मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में शामिल है जो इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को बड़ौदा के खिलाफ करेगी. मुंबई क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के उप कप्तान होंगे जिनकी एशिया कप के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अनदेखी की थी.

रहाणे भी एशिया कप टीम में जगह नहीं बना सके जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी मुंबई के एक अन्य खिलाड़ी रोहित शर्मा कर रहे हैं.युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव भी टीम का हिस्सा हैं. मुंबई को लीग चरण के मैचों में बड़ौदा, कर्नाटक, रेलवे, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें