सचिन तेंडुलकर पर इस एक्ट्रेस ने लगाये अफेयर के आरोप, फैंस ने जमकर लगायी फटकार

-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी है हैदराबाद: तेलुगु फिल्मों की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर पर बेहद घिनौना आरोप लगाया है. श्री रेड्डी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा : एक रोमांटिक इंसान, जिन्हें सचिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 8:52 AM

-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी है

हैदराबाद: तेलुगु फिल्मों की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर पर बेहद घिनौना आरोप लगाया है.

श्री रेड्डी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा : एक रोमांटिक इंसान, जिन्हें सचिन तेंडुलकरन कहा जाता है, जब वह हैदराबाद आये, तो उन्होंने ‘चार्मिंग गर्ल’ के साथ रोमांस किया था. हाई प्रोफाइल चामुंडेश्वर स्वामी ने इसमें मिडलमैन की भूमिका निभायी थी…महान आदमी बढ़िया खेल सकता है…मेरा मतलब ठीक से रोमांस कर सकता है??? यह कोई पहला ऐसा अवसर नहीं है, जब श्री रेड्डी ने किसी शख्सियत पर इस तरह के बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाये हैं. कुछ दिन पहले ही उसने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने मीडिया का ध्यान हैदराबाद फिल्म चैंबर के बाहर टॉपलेस होकर खींचा था.हालांकि श्री रेड्डी की इस हरकत के बाद सचिन तेंडुलकर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सचिन के फैंस ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जम कर क्लास लगा दी.

इस पोस्ट के कमेंट में सचिन के एक प्रशंसक ने लिखा : तुम किसी के बारे में कुछ भी लिखो… हमें कोई मतलब नहीं, लेकिन अपने प्रिय सचिन के बारे में हम एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.सचिन हमाने दिलों में रहते हैं, तुम क्या उनकी कीमत समझोगी. बहुत से लोग उनकी तस्वीर भगवान की तरह अपने घर की दीवारों पर लगाते हैं. कृपया इस पोस्ट को डिलीट करिये.

वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर के बारे में ऐसा वाहियात पोस्ट डाल कर श्री रेड्डी ने अपनी हदें पार कर दी. वह मानसिक तौर पर बीमार है. फेसबुक एडमिन को इस एक्ट्रेस की आइडी तुरंत ब्लॉक करनी चाहिए. हम सचिन को अच्छे से जानते हैं. सचिन वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने खेल से ज्यादा अपनी व्यवहारिकता से फैंस का दिल जीता है.

Next Article

Exit mobile version