सचिन-सहवाग के घर विराजे गणपति, अनुष्‍का ने भी गणेशोत्‍सव की दी शुभकामनाएं

मुंबई : महाराष्‍ट्र सहित पूरे देश में इस समय गणेशोत्‍सव की धूम है. 10 दिन तक चलने वाला इस पर्व की शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. श्रद्धालु गणपति की प्रतिमा अपने घर और पंडालों में लेकर आये. बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत के स्‍टार के घर गणपति विराजमान हो चुके हैं. टीम इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 5:54 PM

मुंबई : महाराष्‍ट्र सहित पूरे देश में इस समय गणेशोत्‍सव की धूम है. 10 दिन तक चलने वाला इस पर्व की शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. श्रद्धालु गणपति की प्रतिमा अपने घर और पंडालों में लेकर आये.

बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत के स्‍टार के घर गणपति विराजमान हो चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने गणपति के साथ अपनी तसवीर सोशल मीडिया में शेयर किया. उन्‍होंने तसवीर के साथ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी.

सचिन ने ट्वीट किया, ‘सर्वांना गणेशचतुर्थीच्या हार्दीक शुभेच्छा. गणपती बाप्पा मोरया , मंगलमुर्ती मोरया’. सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर गणपति की तसवीरें शेयर कर लोगों को शुभकामनाएं दी. सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज के साथ इस बार भी ट्वीट किया. हालांकि सहवाग ने जो तसवीरें शेयर की है उसमें विवाद भी हो सकता है. दरअसल वीरु ने हाथ में बल्‍ला थामे गणपति की तसवीर शेयर की है. इस पर एक यूजर्स ने लिखा भगवान के साथ ऐसा मजाक जायज नहीं है.

इधर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने भी गणेशोत्‍सव की शुभकामनाएं दी. अनुष्‍का ने इस मौके पर भी अपनी फिल्‍म सुई-धागा का प्रमोशन करने से नहीं चुकीं. उन्‍होंने गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ती घर लाने का संदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version