सचिन-सहवाग के घर विराजे गणपति, अनुष्का ने भी गणेशोत्सव की दी शुभकामनाएं
मुंबई : महाराष्ट्र सहित पूरे देश में इस समय गणेशोत्सव की धूम है. 10 दिन तक चलने वाला इस पर्व की शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. श्रद्धालु गणपति की प्रतिमा अपने घर और पंडालों में लेकर आये. बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत के स्टार के घर गणपति विराजमान हो चुके हैं. टीम इंडिया […]
मुंबई : महाराष्ट्र सहित पूरे देश में इस समय गणेशोत्सव की धूम है. 10 दिन तक चलने वाला इस पर्व की शुरुआत गुरुवार से हो गयी है. श्रद्धालु गणपति की प्रतिमा अपने घर और पंडालों में लेकर आये.
बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत के स्टार के घर गणपति विराजमान हो चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने गणपति के साथ अपनी तसवीर सोशल मीडिया में शेयर किया. उन्होंने तसवीर के साथ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी.
सर्वांना गणेशचतुर्थीच्या हार्दीक शुभेच्छा.
गणपती बाप्पा मोरया , मंगलमुर्ती मोरया.
Happy Ganesh Chaturthi to everyone. #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/CNTgvYQahb— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 13, 2018
सचिन ने ट्वीट किया, ‘सर्वांना गणेशचतुर्थीच्या हार्दीक शुभेच्छा. गणपती बाप्पा मोरया , मंगलमुर्ती मोरया’. सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर गणपति की तसवीरें शेयर कर लोगों को शुभकामनाएं दी. सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज के साथ इस बार भी ट्वीट किया. हालांकि सहवाग ने जो तसवीरें शेयर की है उसमें विवाद भी हो सकता है. दरअसल वीरु ने हाथ में बल्ला थामे गणपति की तसवीर शेयर की है. इस पर एक यूजर्स ने लिखा भगवान के साथ ऐसा मजाक जायज नहीं है.
May Lord Vighna Vinayaka remove all obstacles and shower you with love and joy. Ganpati Bappa Moraya, Mangal Murti Moraya . Happy #GaneshChaturthi pic.twitter.com/ZU15MmgeDs
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 13, 2018
इधर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दी. अनुष्का ने इस मौके पर भी अपनी फिल्म सुई-धागा का प्रमोशन करने से नहीं चुकीं. उन्होंने गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ती घर लाने का संदेश दिया.
🙏🏻 Celebrating this auspicious occasion with a beautiful eco-friendly Bappa made with Dhaaga ❤ #GaneshChaturthi @Varun_dvn pic.twitter.com/AQOLK7je7e
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 13, 2018