एशिया कप में भारत की जीत पक्की : सौरव गांगुली

कोलकाता : विराट कोहली के बिना भारतीय टीम थोड़ा कमजोर हुई है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मौजूदा चैंपियन भारत एशिया कप में सातवीं बार खिताब जीत सकता है. कोहली को छह देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है. …जब हार्दिक पांड्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 11:56 AM


कोलकाता :
विराट कोहली के बिना भारतीय टीम थोड़ा कमजोर हुई है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मौजूदा चैंपियन भारत एशिया कप में सातवीं बार खिताब जीत सकता है. कोहली को छह देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है.

…जब हार्दिक पांड्या ने दिया पिता को सरप्राइज, देखें फिर क्या हुआ

कल से शुरू होने वाले एशिया कप में मनीष पांडे, केदार जाधव और अंबाती रायुडु जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. गांगुली ने कहा, ‘भारत भले ही इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन सीमित ओवरों में वह चोटी की टीम है. विराट के होने से टीम बहुत मजबूत होती है लेकिन रोहित का भी कप्तान के रूप में बहुत अच्छा रिकार्ड है इसलिए मुझे उम्मीद है कि टीम उनके नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वे (एशिया कप) जीतने में सक्षम हैं.’

Next Article

Exit mobile version