15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप : मुशफिकुर का शतक, श्रीलंका को 137 रन से किया पराजित

श्रीलंका और बांग्लादेश मैच के साथ हुआ टूर्नामेंट का आगाज दुबई : मुश्फिकुर रहीम (144) के शतक की मदद से एशिया कप 2018 के पहले ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हरा कर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया. बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करते हुए मुश्फिकुर रहीम के […]

श्रीलंका और बांग्लादेश मैच के साथ हुआ टूर्नामेंट का आगाज

दुबई : मुश्फिकुर रहीम (144) के शतक की मदद से एशिया कप 2018 के पहले ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हरा कर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया. बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करते हुए मुश्फिकुर रहीम के शतक की बदौलत 261 रन बनाये. जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 124 रन पर आउट हो गयी. बांग्लादेश की तरफ से मुर्तजा, रहमान और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिये.

इससे पूर्व पहले खेलते हुए बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहीम ने बनाये. उन्होंने 144 रन की पारी खेली. वहीं श्रीलंका की तरफ से मलिंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे. लगभग एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे मलिंगा ने चार विकेट लिये.

जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को मुस्ताफिजुर रहमान ने पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में पहला झटका दिया. रहमान ने कुसल मेंडिस को पगबाधा आउट किया.इसके बाद मुर्तजा ने उपुल थरंगा को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलायी. मुर्तजा ने ही श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को पगबाधा आउट किया. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया. इस गेंदबाज ने खतरनाक बल्लेबाज कुसल परेरा को पगबाधा कर पवेलियन भेजा. इसके बाद शनाका रन आउट होकर अपने टीम के लिए और मुसीबत बढ़ा कर चले गए। इसके बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज रूबेल हुसैन का शिकार बनें। रूबेल ने मैथ्यूज को एलबीडबल्यू आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। कप्तान के जाने के बाद तिसारा परेरा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूके और मेहदी हसन का शिकार बन गए। श्रीलंका को 8वां झटका मुस्ताफिजुर रहमान ने दिया, उन्होंने लकमल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

बांग्लादेश को लगा झटका, तमीम हुए चोटिल

एशिया कप के पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश को काफी बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश के स्टार ओपनर तमीम इकबाल मैच की शुरुआत में ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये. श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में इकबाल की कलाई पर चोट लगी, जिसके बाद तमीम को तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद तमीम को अस्पताल ले जाया गया, तो स्कैन में पता चला कि उनकी कलाई में फ्रैक्चर है. हालांकि अस्पताल से लौटने के बाद हाथ पट्टी बांध कर वह बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे और दो रन बना कर नाबाद रहे. उनका ये जज्बा देख कर हर कोई हैरान था. साथी खिलाड़ी हो या विरोधी या फैंस, हर कोई उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाया.

तमीम की चोट इतनी गंभीर थी कि वह उस हाथ से बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे लेकिन इस बल्लेबाज ने ना केवल अपना विकेट बचाया बल्कि रहीम के साथ आखिरी विकेट के लिए महत्वपूर्ण 32 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में तमीम ने रन तो कोई नहीं बनाया लेकिन उन्होंने तमीम का शानदार तरीके से साथ दिया। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश का स्कोर 261 रन तक पहुंच पाया।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें