नयी दिल्ली : शिखर धवन की शतकीय पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के बावजूद भारत को एशिया कप ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले मंगलवार को यहां कमजोर हांगकांग पर 26 रन से जीत दर्ज करने के लिये पसीना बहाना पड़ा. इंग्लैंड दौरे में नाकाम रहे धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर का 14वां शतक है.
It was important to spend time in the middle, get used to these tough condition and score some runs. All set for the big game tonight #AsiaCup2018 #TeamIndia #INDvPAK pic.twitter.com/VWz4frVm4M
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 19, 2018
उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाये तथा टीम में वापसी करने वाले अंबाती रायुडु (60) के साथ दूसरे विकेट के लिये 116 रन की साझेदारी भी की. इस जीत के बाद शिखर धवन ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि महत्वपूर्ण था कि मिडिल में समय बिताया जाए…इस टफ कंडिशन में भी रन बनाए जाए..यह सारी चीजे आज रात के बिग गेम के लिए…
भारत के लिए आसान नहीं होगा आस्ट्रेलिया दौरा : रिकी पोंटिंग
इस ट्वीट के साथ उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की है जिसमें वे विभिन्न मुद्रओं में नजर आ रहे हैं. गौर हो कि शिखर धवन को प्यार से लोग गब्बर के नाम से भी बुलाते हैं और वे मैच को अंतिम समय में बदलने का हुनर जानते हैं.