23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले धवन- अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था पर रन नहीं बन रहे थे

दुबई : हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में शतक से पूर्व शिखर धवन रन बनाने के लिए जूझ रहे थे लेकिन भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि वह कभी खराब फार्म में नहीं थे. धवन ने हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को 127 रन की पारी खेली जिससे भारत ने […]

दुबई : हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में शतक से पूर्व शिखर धवन रन बनाने के लिए जूझ रहे थे लेकिन भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि वह कभी खराब फार्म में नहीं थे. धवन ने हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को 127 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 26 रन की जीत के साथ टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की.

भारत के लिए आसान नहीं होगा आस्ट्रेलिया दौरा : रिकी पोंटिंग

इस सलामी बल्लेबाज ने 14वां एकदिवसीय शतक जड़ने के बाद कहा, ‘‘यह फार्म का सवाल नहीं है, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन रन नहीं बना पा रहा था. रन भी बना पाना शानदार है.” इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला की आठ पारियों में धवन एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए. हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल भारत के लिए हांगकांग पर पहले मैच में जीत आसान नहीं रही और एक बार फिर टीम इंडिया के कमजोर मध्यक्रम को लेकर सवाल उठने लगे हैं जिसे इंग्लैंड दौरे पर भी जूझना पड़ा था.

धवन ने हालांकि टीम के अपने साथियों का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पिछले चार साल में हमने इतनी सारी श्रृंखलाएं जीती हैं और कुछ गंवाई भी हैं. हम इंसान हैं। चिंता इतनी नहीं होनी चाहिए कि अच्छे नतीजों को भी भुला दिया जाए.” उन्होंने कहा, ‘‘कुछ विफलताएं सभी जीत पर हावी नहीं होनी चाहिए। (अंबाती) रायुडू को देखो, वह इतना अच्छा खेला और वह इतने लंबे समय बाद खेल रहा था. इसलिए यह अच्छा है।” निजाकत खान (92) और विरोधी कप्तान अंशुमन रथ (73) के बीच 174 रन की पहले विकेट की साझेदारी के संदर्भ में धवन ने कहा, ‘‘हमने उम्मीद नहीं की थी कि वे 170 रन की साझेदारी करेंगे लेकिन वे अच्छा खेले. हमारी गेंदबाजी बेहतर हो सकती थी लेकिन हमें उनके बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उनके सलामी बल्लेबाज अच्छा खेले.”

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज, जानें दोनों टीमों का क्‍या रहा है रिकार्ड, मैच देखने जायेंगे पाक पीएम!

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट से काफी स्विंग और सीम नहीं मिल रही थी और हमारे गेंदबाज ब्रेक के बाद खेल रहे थे. लय में आने में भी समय लगता है. भुवी (भुवनेश्वर कुमार) ब्रेक के बाद वापसी कर रहा है और शारदुल (ठाकुर) इंग्लैंड में काफी नहीं खेला.” मंगलवार को हार की अशंका के बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि ऐसा उनके मन में कभी नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि शीर्ष क्रम को आउट करने के बाद हम मैच में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने अच्छी टक्कर दी. प्रत्येक मैच से सीखना हमेशा अच्छा होता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें