16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज क्रिकेटर नहीं प्रधानमंत्री इमरान खान होंगे स्टेडियम में, जानें कैसी होगी फीलिंग…

दुबई : आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के दर्शकों में उत्साह है, मैच चाहे जो भी जीते लेकिन वह रोमांचक होगा यह तो तय है. इतिहास गवाह है कि जब भी दोनों देशों के बीच […]


दुबई :
आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के दर्शकों में उत्साह है, मैच चाहे जो भी जीते लेकिन वह रोमांचक होगा यह तो तय है. इतिहास गवाह है कि जब भी दोनों देशों के बीच मैच होता है टीम वर्क शानदार होता है. एक शॉट पर जहां तालियां गूंजती हैं, वहीं एक विकेट पर सन्नाटा पसर जाता है.

#AsiaCup2018 : टीम इंडिया ने किसी तरह बचायी इज्जत, पाकिस्तान काे हराने पर ही लाैटेगा विश्वास

कुछ ऐसा ही नजारा आज पूरे एक साल बाद क्रिकेट ग्राउंड पर दिखेगा. भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध मधुर नहीं हैं, जिसके कारण दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित है और कोई भी द्विपक्षीय शृंखला इनके बीच नहीं खेली जा रही है. यही कारण है कि जब भी मैच होता है, रोमांचक होता है.

प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार भारत-पाक का मैच देखेंगे इमरान

खबर है कि आज पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान भी मैच देखने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान यह पहला मैच देखेंगे और सबसे रोचक बात यह है कि पाकिस्तान का मुकाबला भारत से हो रहा है.

Asia Cup LIVE : पाकिस्‍तान को पहला झटका, भुवी ने इमाम को बनाया अपना शिकार – PAK 3/1 (3.0 Ovs)

कैसे होगी इमरान खान की फीलिंग?

इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे चर्चित कप्तान और गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 1992 में पाकिस्तान को विश्व विजेता बनाया था. जब वे अपने कैरियर के शिखर पर थे तो 1982 में वे टीम के कप्तान बने और 48 टेस्ट मैच और 139 एकदिवसीय मैच खेले. ऐसे में जब इमरान ग्राउंड पर तो होंगे लेकिन खेल नहीं रहे होंगे, तो उनकी फीलिंग क्या होगी? वह भी तब जब वे खिलाड़ी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के रूप में स्टेडियम पर होंगे, यह जानने की उत्सकुता हर किसी के मन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें