गंभीर की विस्फोटक पारी, दिल्ली ने सौराष्ट को 5 विकेट से हराया, चमके सुबोध
नयी दिल्ली : मध्यम गति के गेंदबाज सुबोध भाटी के (24 रन देकर) पांच विकेट के बाद युवा खिलाड़ी हिम्मत सिंह की दबाव में खेले गये अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने यहां गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में सौराष्ट्र को पांच विकेट से शिकस्त दी. गौतम गंभीर ने […]
नयी दिल्ली : मध्यम गति के गेंदबाज सुबोध भाटी के (24 रन देकर) पांच विकेट के बाद युवा खिलाड़ी हिम्मत सिंह की दबाव में खेले गये अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने यहां गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में सौराष्ट्र को पांच विकेट से शिकस्त दी.
गौतम गंभीर ने भी 48 गेंद में 62 रन की पारी से कप्तानी जिम्मेदारी की नयी शुरुआत की जिससे दिल्ली ने यह 238 रन का लक्ष्य 46 ओवर में हासिल कर लिया. हिम्मत (93 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 74 रन) और ललित यादव (54 गेंद में 36 रन) तब बल्लेबाजी के लिये उतरे जब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 152 रन था.
इन दोनों ने संयम से बल्लेबाजी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्मुक्त चंद और ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गये जिसके बाद कप्तान गंभीर ने कमलेश मकवाना की गेंद पर आउट होने से पहले 10 बाउंड्री जमायी.
सुबह के सत्र में सौराष्ट्र की टीम चार विकेट पर 222 रन के स्कोर के बाद चार ओवर में 15 रन में छह विकेट गंवाकर 237 रन पर सिमट गयी. सौराष्ट्र के लिये चेतेश्वर पुजारा ने 89 गेंद में 53 रन बनाये जबकि शेल्डन जैक्सन ने 78 गेंद में 62 रन जोड़े. ग्रुप के अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 122 रन से हराया जबकि आंध्र ने ओड़िशा को छह विकेट से मात दी.