विजय हजारे ट्रॉफी : नितीश राणा के 91 रन, दिल्ली ने हैदराबाद को छह विकेट से हराया
नयी दिल्ली : बायें हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा की 87 गेंद पर नाबाद 91 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्राफी एक दिवसीय प्रतियोगिता के ग्रुप बी में हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद की टीम 47.4 ओवर में 205 रन पर […]
नयी दिल्ली : बायें हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा की 87 गेंद पर नाबाद 91 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्राफी एक दिवसीय प्रतियोगिता के ग्रुप बी में हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद की टीम 47.4 ओवर में 205 रन पर सिमट गयी जिसमें बायें हाथ के स्पिनर मनन शर्मा ने 42 रन देकर चार विकेट झटकाये.
हल्की बारिश के कारण दिल्ली को 39 ओवर में 176 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन उन्होंने इसे 30.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. राणा सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में बीमार थे, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 12 चौके और दो गगनचुंबी छक्कों से यह पारी खेली. कप्तान गौतम गंभीर ने 47 गेंद में छह चौके से 41 रन बनाये.
हैदराबाद ने बी संदीप की 51 रन और मोहम्मद सिराज 24 गेंद में 36 रन की पारी से 200 रन का आंकड़ा पार किया. दिन के अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश को चार विकेट से जबकि केरल ने ओड़िशा को छह विकेट से शिकस्त दी.