जादवपुर विवि से डी लिट की उपाधि लेने से सचिन तेंडुलकर का इन्कार
कोलकाता : भारतरत्न से सम्मानित पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी से डी लिट की उपाधि लेने से इन्कार कर दिया है. यूनिवर्सिटी उन्हें अपने 63वें सालाना दीक्षांत समारोह में सम्मानित करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने नैतिक कारणों का हवाला देते हुए उपाधि को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया. सचिन ने […]
कोलकाता : भारतरत्न से सम्मानित पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी से डी लिट की उपाधि लेने से इन्कार कर दिया है. यूनिवर्सिटी उन्हें अपने 63वें सालाना दीक्षांत समारोह में सम्मानित करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने नैतिक कारणों का हवाला देते हुए उपाधि को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया.
सचिन ने अपना जवाब यूनिवर्सिटी को भेज दिया है. विवि प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है. सचिन इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, मैसूर यूनिवर्सिटी और राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड सांइसेज से भी सम्मान लेने से इन्कार कर चुके हैं. माना जाता है कि वह बिना मेहनत किये किसी भी दर्जे की उपाधि लेने के हक में नहीं रहे हैं. बीते साल पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भी बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट लेने से इन्कार दिया था.
सचिन के सम्मान से इन्कार के बाद यूनिवर्सिटी ने यह उपाधि बॉक्सर और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम को देने का फैसला किया है. इसके अलावा अर्थशास्त्री कौशिक बसु और बंधन बैंक के प्रमुख चंद्रशेखर घोष को भी डी लिट की उपाधि से नवाजा जायेगा. यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को होने वाला है. इसकी तैयारी की जा रही है.