दुबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि वे यहां चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रविवार को होने वाले एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भी इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. वापसी करने वाले आल राउंडर रविंद्र जडेजा के चार विकेट चटकाने के बाद रोहित ने शानदार पारी खेली जिससे भारत ने शुक्रवार को सुपर फोर के शुरूआती मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की.
मुझे किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना : रविंद्र जडेजा
रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘शुरू से ही हमने शानदार प्रदर्शन दिखाया. हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमें पता था कि दूधिया रोशनी में यहां बल्लेबाजी करना बेहतर होगा. हर कोई बहुत अच्छे फार्म में है. इस तरह की पिच पर गेंदबाजों को रोटेट करना अहम था. ‘ भारत ने बांग्लादेश को 173 रन पर समेटकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
Asia Cup 2018 : भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, 7 विकेट से दी करारी मात, बड़ी जीत में चमके जडेजा और रोहित
उन्होंने कहा, ‘हम छोटे स्पैल में गेंदबाजों को रोटेट करना चाहते थे. यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हम हमेशा जानते थे कि अगर हम सटीक लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करेंगे तो हमें विकेट मिलेंगे.’