13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब शोएब मलिक को फैन्‍स ने कहा ”jijju”, तो पाक क्रिकेटर ने ऐसे किया इशारा

नयी दिल्‍ली : कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर लगातार दूसरे मैच में 63 गेंद शेष रहते 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित […]

नयी दिल्‍ली : कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर लगातार दूसरे मैच में 63 गेंद शेष रहते 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की.

इसके साथ ही भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है. पाकिस्तान ने भारत को 238 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने रोहित (119 गेंदों पर नाबाद 111 रन) और धवन (100 गेंदों पर 114 रन) की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के दम पर एकतरफा जीत दर्ज की.

पाकिस्‍तान की ओर से शोएब मलिक ने भी शानदार बल्‍लेबाजी किया. उन्‍होंने 90 गेंद में 4 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 78 रन बनाये. बाद में फिल्डिंग के लिए मैदान पर उतरे शोएब मलिक को फैन्‍स ने ऐसी बात कह दी कि वो भी अपने को नहीं रोक पाये.

बाउंडरी लाइन पर फिल्‍डिंग कर रहे मलिक को फैन्‍स ने जीजू कह कर पुकारा. फैन्‍स कई बार उन्‍हें जीजू कह कर पुकारा और अपने ओर देखने के लिए कहा. मलिक जो मैदान पर हमेशा शांत नजर आते हैं, उन्‍होंने भी फैन्‍स को निराश नहीं किया और पलटकर हाथ भी हिलाया.

गौरतलब हो पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और मौजूदा सीनियर बल्‍लेबाज शोएब मलिक ने भारत की महिला टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा के साथ साल 2010 में शादी थी. लगभग 8 साल बाद शोएब-मलिक की दुनिया में एक नये मेहमान की एंट्री होने वाली है. नये मेहमान की जानकारी सानिया मिर्जा ने खुद दिया.

जी, हां आप सही समझ रहे हैं. सानिया मां बनने वाली हैं. शोएब और सानिया ने अपने बच्‍चे का नाम भी सोच लिया है. बहरहाल सानिया अभी कोर्ट से बाहर हैं, तो शोएब मलिक अभी एशिया कप में व्‍यस्‍त हैं. जहां पाकिस्‍तान, भारत के खिलाफ लगातार दो मुकाबला हार चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें