कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बिश्वनाथ दत्त के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. दत्त 1982 से 1988 तक बीसीसीआई उपाध्यक्ष रहे जिसके बाद 1989 में उन्होंने अध्यक्ष पद संभाला था.
मैं बिश्वनाथ दत्त के निधन से बहुत दुखी हूं. उनका निधन देश की खेल बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति है. मुख्यमंत्री ने दत्त के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ दत्त को सोमवार को बेहतरीन प्रशासक करार दिया और याद किया कि किस तरह 1989-90 में भारत की अंडर 19 टीम की ओर से पदार्पण करते हुए उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया था.
गांगुली ने कहा, मुझे याद है कि अंडर 19 टीम की ओर से खेलने के लिए रवाना होने से पहले मैं उनसे मिला था. उनके ही नहीं बल्कि उनके बेटे (सुब्रत दत्ता) के साथ भी मेरा जुड़ाव काफी लंबे समय से है. इससे शून्य पैदा होगा किसी कमी पूरी करना बेहद मुश्किल होगा.
बंगाल क्रिकेट संघ ने ईडन गार्डन्स में एक गैलरी बीएन दत्त के नाम पर बनाई है. कैब अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उनके जीवित रहते उनके नाम पर गैलरी बना पाये. गांगुली ने दत्त के निधन पर कहा, यह काफी बड़ा नुकसान है. वह कैब के ही नहीं बल्कि बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रहे और फुटबॉल से भी जुड़े हुए थे. वह बेहतरीन प्रशासक थे.
गौरतलब हो दत्त का फेफड़ों के संक्रमण के कारण सोमवार को निधन हो गया. दत्त 92 साल के थे. उनके परिवार में पुत्री और पुत्र सुब्रत दत्ता हैं जो कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं.