मध्यक्रम बल्लेबाजों को आजमाना चाहेगा भारत, एशिया कप सुपर-4 आज, अफगानिस्तान से मुकाबला
दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप सुपर फोर के अंतिम मैच में मंगलवार को जब यहां अफगानिस्तान का सामना करेगी, तो उसे उम्मीद रहेगी कि अब तक बल्लेबाजी का खास मौका नहीं पाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त मौका मिलेगा. भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका […]
दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप सुपर फोर के अंतिम मैच में मंगलवार को जब यहां अफगानिस्तान का सामना करेगी, तो उसे उम्मीद रहेगी कि अब तक बल्लेबाजी का खास मौका नहीं पाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त मौका मिलेगा.
भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है और वह अपना अजेय अभियान जारी रखने में कसर नहीं छोड़ेगा, लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले वह अपने सभी विभागों को पूरी तरह से तैयार करना चाहेगा.
हांगकांग के खिलाफ अप्रभावी प्रदर्शन के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों और बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में एकतरफा जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा भी अब चाहेंगे कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त समय मिले. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे में रोहित कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.