चेन्नई : कप्तान बाबा इंद्रजीत की 101 रन की पारी भी तमिलनाडु को विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के मैच में मंगलवार को यहां ग्रुप सी में झारखंड के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी. झारखंड के आठ विकेट पर 307 रन के जवाब में तमिलनाडु की टीम 49.5 ओवर में 299 रन पर आल आउट हो गयी.
झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इशान किशन की 85 रन की पारी से 50 ओवर में आठ विकट पर 307 बनाये. इशान ने सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह (52) के साथ पहले विकेट के लिए 83 और विराट सिंह (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 चन की साझेदारी की.
पिछले मैच में शतक लगाने वाले किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ 87 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये. अनुभवी सौरव तिवारी (54) ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को तीन सौ के पार पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु के लिए कप्तान इंद्रजीत की शतकीय पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने 63 और बी अनिरुध ने 46 रन का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिये ये काफी नहीं था.
वरुण आरोन और अनुकूल रॉय ने झारखंड के लिए तीन-तीन विकेट लिये. उलटफेर वाले दूसरे मैच में सेना ने बंगाल को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
बंगाल की पूरी टीम 38 ओवर में 129 रन पर आउट हो गयी. सेना ने इस लक्ष्य को 22 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दिन के एक अन्य मैच में हार्दिक पटेल के पांच विकेट और प्रियांक पंचाल के 85 रन की पारी के दम पर गुजरात ने राजस्थान को आठ विकेट से शिकस्त दी.