बीसीसीआई ने कोहली और स्मृति को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यहां विराट कोहली और स्मृति मंधाना को क्रमश: राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से सम्मनित किये जाने पर बधाई दी. राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोहली को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया तो वहीं […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यहां विराट कोहली और स्मृति मंधाना को क्रमश: राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से सम्मनित किये जाने पर बधाई दी.
राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोहली को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया तो वहीं स्मृति भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर होने के कारण समारोह में भाग नहीं ले पायी.
बीसीसीआई से जारी बयान में सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, हमें बहुत गर्व है कि विराट कोहली और स्मृति मंधाना को भारत सरकार ने शीर्ष सम्मान के साथ सम्मानित किया है. कोहली प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. यह उनके कार्य के प्रति नैतिकता, समर्पण और अविश्वसनीय एकाग्रता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, उन्होंने शानदार तरीके से भारतीय टीम का नेतृत्व करने के साथ ही बल्ले से नये रिकार्ड भी बनाये है. उन्होंने खेल के विभिन्न प्रारूपों में गजब की निरंतरता का उदाहरण देते हुए टीम का नेतृत्व किया है.
यह भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में सबसे फिट टीमों में से एक है और इस परिवर्तन को लाने के लिए भारतीय कप्तान को बहुत सारा श्रेय दिया जाना चाहिए.