23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएल राहुल ने माना अगर वे DRS नहीं लेते तो धौनी को फायदा मिल सकता था और टीम जीत जाती

दुबई : भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि उन्हें खेद है कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का एक मौका गंवा दिया जो महेंद्र सिंह धौनी और दिनेश कार्तिक के विकेट बचा सकता था. धौनी और कार्तिक दोनों को पगबाधा आउट दिया गया और अगर भारत के […]

दुबई : भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि उन्हें खेद है कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का एक मौका गंवा दिया जो महेंद्र सिंह धौनी और दिनेश कार्तिक के विकेट बचा सकता था. धौनी और कार्तिक दोनों को पगबाधा आउट दिया गया और अगर भारत के पास डीआरएस बचा होता तो इन दोनों के खिलाफ अंपायरों को अपने फैसले पलटने पड़ सकते थे. राहुल (60) ने हालांकि भारत का एकमात्र रिव्यू उपयोग कर दिया था जिसमें उन्हें नाकामी मिली थी.

बोले धौनी- नहीं भरना चाहता जुर्माना, जानें पूरा मामला

राहुल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘निश्चित तौर पर लगता है कि मुझे तब डीआरएस नहीं लेना चाहिए था. जब मैं क्रीज पर था तो मुझे लगा कि गेंद बाहर जा रही थी और मैंने तीसरे अंपायर की मदद ले ली.’ उन्होंने कहा, ‘कई बार आप बाद में समीक्षा प्रणाली की समीक्षा करते हो और तब लगता है कि आप इसे बाद के खिलाड़ियों के लिए छोड़ सकते थे.’ राहुल ने कहा कि भविष्य में वह डीआरएस लेने में अधिक सतर्कता बरतेंगे.

शादी कर रहीं हैं साइना, जानिए कौन है दूल्हा

भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है जो शुक्रवार को होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें इससे सीख मिली. जो शॉट मैंने खेला, जो डीआरएस मैंने लिया अगर फिर से ऐसी स्थिति आती है तो मैं यह जानने के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा कि अब क्या करना है.’ भारत के सामने 253 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 252 रन पर आउट हो गयी और मैच टाई छूट गया. राहुल ने कहा, ‘हम अफगानिस्तान को हल्के से नहीं ले सकते हैं. वह वनडे और टी20 में बेहद प्रतिस्पर्धी टीम है. आप इस तरह के मैचों का हिस्सा बनना चाहते हो जिनमें दोनों टीमें आखिर तक चुनौती पेश करें. हमें खुशी है कि हमने इस तरह का मैच खेला.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें