15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बॉलर पर भड़के ”कैप्‍टन कूल” धौनी, बोले, बॉलिंग करेगा या…

दुबई : एशिया कप के सुपर फोर मैच में मंगलवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला टाई पर खत्‍म हुआ. अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 […]

दुबई : एशिया कप के सुपर फोर मैच में मंगलवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला टाई पर खत्‍म हुआ. अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रन पर आउट हो गई.

पहले ही फाइनल में जगह बना चुके भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (60) और अंबाती रायुडू (57) ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की जबकि दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

अफगानिस्‍तान के खिलाफ यह मुकाबला महेंद्र सिंह धौनी के लिए बेहद खास था. धौनी बतौर कप्तान अपना 200वां वनडे खेल रहे थे. वैसे में इस मुकाबले को धौनी हर हाल में जीतना चाहते थे, लेकिन एक बार फिर भारतीय बल्‍लेबाजी ने निराश किया और धौनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

https://twitter.com/imransiddique89/status/1044638538841513984?ref_src=twsrc%5Etfw

बहरहाल अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेले गये मुकाबले में धौनी, जो हमेशा शांत रहते हैं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर अचानक गुस्‍सा हो गये. धौनी कुलदीप पर इतना गुस्‍सा हो गये कि उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि ‘बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करूं’.

दरअसल हुआ यूं. धौनी ने कुलदीप को जैसे ही बॉल सौंपा, वो अपने अनुसार फिल्‍डिंग सेट करना शुरू कर दिया. वो बार-बार दीपक चाहर को अपनी जगह बदलने के लिए कह रहे थे, लेकिन चाहर अपनी जगह पर जमे हुए थे. ऐसा इसलिए क्‍योंकि चाहर को उस पोजिशन पर फिल्‍डिंग पर धौनी ने लगाया था. धौनी के फिल्‍डिंग सेट करने के बाद भी कुलदीप बार-बार चाहर को जगह बदलने के लिए बोल रहे थे. इसी बात पर धौनी को गुस्‍सा आ गया और उन्‍होंने कुलदीप से कहा, ‘बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करूं’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें