AsiaCup 2018 हमने भारत को जैसी टक्कर दी, उसपर फख्र है : मशरफे मुर्तजा

दुबई : बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार को यहां एशिया कप के फाइनल में अच्छी शुरूआत को भुनाने में नाकाम रही लेकिन जिस तरह उन्होंने भारत को टक्कर दी, उस पर उन्हें फख्र है. अहम खिलाड़ियों (तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन) के बिना फाइनल मुकाबले में उतरी बांग्लादेश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 5:28 PM


दुबई :
बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार को यहां एशिया कप के फाइनल में अच्छी शुरूआत को भुनाने में नाकाम रही लेकिन जिस तरह उन्होंने भारत को टक्कर दी, उस पर उन्हें फख्र है. अहम खिलाड़ियों (तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन) के बिना फाइनल मुकाबले में उतरी बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाजों लिटन दास और मेहंदी हसन ने शानदार शुरूआत दिलायी. दोनों ने 120 रन की साझेदारी की लेकिन पूरी टीम महज 222 रन पर सिमट गयी.

AsiaCup 2018 : हार के करीब थी, किसी तरह चैंपियन बनी टीम इंडिया

बांग्लादेश के बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम को इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. भारत ने 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर मैच तीन विकेट से अपने नाम किया. मुर्तजा ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों को फख्र होना चाहिए. मुझे लगता है हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है. जब भी हम ऐसे टूर्नामेंटों में खेलते है तो किसी स्तर पर संघर्ष करते हैं. आज (शुक्रवार) हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन उसे अच्छे स्कोर में नहीं बदल सके. मैच हमारे नियंत्रण में था, लेकिन मौके को भुना नहीं सके.’ मुर्तजा ने गेंदबाजी विभाग की तारीफ की लेकिन कहा कि बीच के ओवरों में अगर स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की होती तो मैच का नतीजा कुछ और होता.

Asia cup : आखिरी ओवर का रोमांच, जब थम गयी थी लोगों की सांसें

उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे ऑफ स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की होती तो स्थिति कुछ और होती.’ उन्होंने कहा, ‘ पिछले कुछ मैचों में खराब शुरूआत के बाद भी हम 240-250 का स्कोर कर लेते थे. मुझे लगता है गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की. हमें उन पर गर्व है लेकिन अब आगे बढ़ना होगा. शाकिब (अल हसन) और तमिम (इकबाल) का ना होना हमारे लिए झटका था, लेकिन मुझे लगता है खिलाड़ियों ने शानदार काम किया.’

Next Article

Exit mobile version