Loading election data...

वेस्टइंडीज टेस्ट शृंखला के लिये टीम इंडिया की घोषणा, धवन बाहर, मयंक और सिराज करेंगे डेब्‍यू

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की शृंखला के लिये शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि घरेलू सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया है. चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 9:49 PM

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की शृंखला के लिये शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि घरेलू सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया है.

चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी ही अनुभवी गेंदबाज हैं. मुंबई के पृथ्वी साव टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं.

इंग्लैंड में आखिरी दो टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे साव को धवन की गैर मौजूदगी में मौका मिल सकता है. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा, चयनकर्ताओं ने हालिया कार्यभार को ध्यान में रखकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का फैसला किया है. ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या चोट से उबर नहीं सके हैं लिहाजा उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. पहला टेस्ट चार अक्तूबर से राजकोट में खेला जायेगा.

भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शरदुल ठाकुर.

Next Article

Exit mobile version