20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, याद आये ह्यूज

दुबई : ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दो टेस्‍ट और तीन टी-20 मैच की सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच अभ्‍यास मैच खेला जा रहा है. अभ्‍यास मैच का दूसरा दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद खराब रहा और उसे कुछ देर के लिए अपने दिवंगत खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की भी याद आ गयी […]

दुबई : ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दो टेस्‍ट और तीन टी-20 मैच की सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच अभ्‍यास मैच खेला जा रहा है. अभ्‍यास मैच का दूसरा दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद खराब रहा और उसे कुछ देर के लिए अपने दिवंगत खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की भी याद आ गयी थी.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जब फील्डिंग कर रही थी तब एक गेंद उनके खिलाड़ी मैट रेनशॉ के सिर पर लगी और उन्हें फौरन मैदान के बाहर ले जाया गया. दरअसल ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की एक गेंद पर पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज आविद अली ने जोरदार शॉट लगाया, जो सीधे शॉट लेग में फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी रेनशॉ के सिर पर जा लगी.

इसे भी पढ़ें…

फिलिप ह्यूज : क्रिकेट जगत की मैमोरी में हमेशा रहेंगे नॉटआउट

हालांकि हेलमेट में गेंद लगने के कारण उनकी जान बच गयी, इसके बावजूद रेनशॉ दर्द से कराहने लगे और उन्‍हें फौरन मैदान के बाहर ले जाया गया. ऐसी संभावना है कि वो अब आगे इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. गौरतलब हो कि 27 नवंबर 2014 को ऑस्‍ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत फील्डिंग के दौरान सिर पर चोट लगने की वजह से ही हुई थी.

25 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में शेफील्‍ड शील्‍ड के साउथ ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यू साउथ वेल्‍स के मैच में फील्डिंग के दौरान सिर पर बाउंसर लग गयी थी. सिर पर बॉल लगने के बाद ह्यूज मैदान पर ही बेहोश हो गये थे, जिन्‍हें बाद में अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद भी उन्‍हें नहीं बचाया जा सका और 27 नवंबर को उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें