12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#VijayHazareTrophy : झारखंड का विजय अभियान जारी, बंगाल को दो रन से हराया

चेन्नई : झारखंड ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में बंगाल को वीजेडी पद्धति के आधार पर दो रन से हरा दिया. सेना और टीम राजस्थान भी अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे. बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन की 162 गेंद में 14 चौकों […]

चेन्नई : झारखंड ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में बंगाल को वीजेडी पद्धति के आधार पर दो रन से हरा दिया.

सेना और टीम राजस्थान भी अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे. बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन की 162 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 267 रन बनाए। कप्तान मनोज तिवारी ने भी 72 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली.

इसके जवाब में आनंद सिंह (118) और कप्तान इशान किशन (56) के बीच पहले विकेट की 119 रन की साझेदारी की बदौलत झारखंड की टीम एक समय बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन बीच के ओवरों में उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये.

झारखंड ने जब 49 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाये थे तब खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा जिसके बाद झारखंड को वीजेडी प्रणाली के आधार पर विजेता घोषित किया गया. राजस्थान ने महेंद्र सिंह (101) के शतक की बदौलत असम को 56 रन से जबकि सेना ने नकुल शर्मा (123) के शतक की मदद से जम्मू कश्मीर को 102 रन से हराया.

इस बीच टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और एमएस वाशिंगटन सुंदर को सी हरि निशांत और चोटिल वी यो महेश की जगह तमिलनाडु की टीम में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें