26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधर में भारत-वेस्‍टइंडीज इंदौर टेस्‍ट, बीसीसीआई और एमपीसीए में तनातनी बरकरार

इंदौर : बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के बीच मुफ्त पास (मानार्थ टिकट) वितरण के मसले को लेकर सोमवार को भी तनातनी बनी रही जिससे भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी को लेकर असमंजस बरकरार है. एमपीसीए ने अपने रुख पर कायम रहते हुए […]

इंदौर : बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के बीच मुफ्त पास (मानार्थ टिकट) वितरण के मसले को लेकर सोमवार को भी तनातनी बनी रही जिससे भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी को लेकर असमंजस बरकरार है.

एमपीसीए ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि मौजूदा हालात और समय कम होने के कारण उसके लिये इस मुकाबले की मेजबानी करना काफी मुश्किल है. एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने कहा, इस मामले में बीसीसीआई का रवैया ठीक नहीं रहा है. इसके चलते हमारी प्रबंध समिति का मत है कि मौजूदा हालात में हमारे लिये 24 अक्टूबर को इंदौर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे मैच का आयोजन करना मुश्किल है.

उन्होंने कहा, हम बीसीसीआई के साथ आठ सितंबर से लगातार पत्र व्यवहार के जरिये अनुरोध कर रहे हैं कि वह उसके नये संविधान के प्रावधानों के अनुसार मुफ्त पास के बारे में स्थिति स्पष्ट करे. कनमड़ीकर ने कहा, हमें बीसीसीआई की ओर से समय पर उचित जवाब नहीं मिला. इस कारण अब हमारे पास भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को प्रस्तावित मैच के आयोजन के लिये जरूरी इंतजाम करने को पर्याप्त वक्त नहीं रह गया है.

बीसीसीआई के नये संविधान के अनुसार देश के किसी स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता के सिर्फ 10 प्रतिशत टिकट, प्रायोजकों और अन्य लोगों को मुफ्त बांटे जा सकते हैं. इंदौर के होलकर स्टेडियम की क्षमता करीब 27,000 दर्शकों की है जिसमें पवेलियन ब्लॉक और गैलरी समेत सभी श्रेणियों के टिकट शामिल हैं. यानी प्रावधान के मुताबिक एमपीसीए अधिकतम 2,700 मुफ्त टिकट बांट सकता है.

बहरहाल, एमपीसीए 10 प्रतिशत मुफ्त टिकटों का निर्धारण होलकर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता के बजाय पवेलियन ब्लॉक की दर्शक क्षमता के मुताबिक कर रहा है क्योंकि बीसीसीआई की ओर से इस महंगी श्रेणी के टिकटों की मांग की गयी है. कनमड़ीकर के मुताबिक बीसीसीआई ने यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रस्तावित मैच को लेकर दोनों संगठनों के बीच किये जाने वाले औपचारिक करार की जो प्रति एमपीसीए को 17 सितंबर को सौंपी, उसमें प्रायोजकों और अन्य संबंधित पक्षों के लिये पवेलियन के 1,300 मुफ्त टिकटों की मांग की गयी.

एमपीसीए सचिव ने कहा, होलकर स्टेडियम के पवेलियन ब्लॉक में करीब 7,200 सीटें हैं. लिहाजा तय फॉमूले के मुताबिक हम 720 मुफ्त टिकटों से ज्यादा का इंतजाम नहीं कर सकेंगे. हमें भी अपने सदस्यों और विभिन्न सरकारी एजेंसियों की टिकटों की मांग को पूरा करना होता है. इस बीच, पूरे मसले से नजदीक से जुड़े सूत्रों ने कहा कि फिलहाल बीसीसीआई भारत-वेस्टइंडीज मैच को इंदौर से स्थानांतरित नहीं करना चाहता. लेकिन जल्द मसला नहीं सुलझता है, तो बीसीसीआई को इस मुकाबले को किसी और शहर में मजबूरन आयोजित करना होगा.

होलकर स्टेडियम में पिछला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितम्बर 2017 को खेला गया था. विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम ने दिन-रात के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत हासिल की थी. इसके साथ ही 3-0 से एक दिवसीय सीरीज भी टीम इंडिया के नाम कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें