18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग को इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से लगता था डर लेकिन…

नयी दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम हो तो दर्शकों का रोमांच दोगुना हो जाता है. कई मौके पर देखा गया है कि दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान में ही भिड़ गये. भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच भी मैदान पर […]

नयी दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम हो तो दर्शकों का रोमांच दोगुना हो जाता है. कई मौके पर देखा गया है कि दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान में ही भिड़ गये. भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच भी मैदान पर कई बार नोंक-झोंक दर्शकों को देखने को मिल चुकी है.

यदि आपको कुछ मैच याद हो तो रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से पहचाने जाने वाले शोएब जितनी ही तूफानी गति से गेंद डालते थे, सहवाग भी उतनी ही रफ्तार से गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा करते थे. बल्लेबाजी के दौरान भले ही सहवाग कभी अख्तर के सामने असहज नहीं दिखे हों, लेकिन उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस से डर लगता था. जी हां , इस बात का खुलासा खुद सहवाग ने किया है.

टेस्ट टीम से रोहित शर्मा बाहर, गुस्से में हरभजन सिंह, कहा- पचा नहीं पा रहा…

सहवाग ने सोमवार को एक चैट शो के दौरान कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर मुझे किसी गेंदबाज का सामना करने में सबसे ज्यादा डर लगा तो वह शोएब अख्तर थे. यह पता ही नहीं चलता था कि वह कौन सी गेंद बाउंसर मारेंगे या फिर उनकी कौन सी गेंद यॉर्कर होगी… उनकी गेंदें कई बार मेरे सिर पर भी लगी हैं.

आगे सहवाग ने कहा कि भले ही मैं उनकी गेंदों का सामना करने में डरता था लेकिन उनकी गेंदों पर बाउंड्री मारने का मजा ही कुछ और था. सहवाग के साथ इस शो में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें