विराट कोहली के बारे में रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं खेले एशिया कप…

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने गल्फ न्यूज के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों टीम के कप्तान विराट कोहली को एशिया कप में शामिल नहीं किया गया. शास्त्री ने बातचीत के दौरान कहा कि विराट लंबे समय से बिना ब्रेक के खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 12:31 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने गल्फ न्यूज के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों टीम के कप्तान विराट कोहली को एशिया कप में शामिल नहीं किया गया. शास्त्री ने बातचीत के दौरान कहा कि विराट लंबे समय से बिना ब्रेक के खेल रहे थे, ऐसे में उन्हें आराम की जरूरत थी, ताकि वे फ्रेश होकर वापसी कर सकें.

शास्त्री ने कहा कि विराट ताकत में बैल के बराबर हैं, आप उन्हें मैदान से बाहर नहीं भेज सकते हैं. उनकी थकान केवल मानसिक थी इसलिए उन्हें एशिया कप से अलग किया गया. हमने एशिया कप में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीत लिया है, इसलिए यह भी नहीं कहा जा सकता कि विराट को आराम देने का फैसला गलत था.

वीरेंद्र सहवाग को इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से लगता था डर लेकिन…

शास्त्री ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी थोड़ा आराम करके वापसी करता है, तो उसके प्रदर्शन में बहुत बदलाव आता है और वह बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन करता है. यह बात सिर्फ विराट पर नहीं हर खिलाड़ी पर लागू होती है. हम जसप्रीत, बुमराह और अन्य खिलाड़ियों पर भी यह फार्मूला लागू कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version