नयी दिल्ली : इंग्लैंड में शर्मनाक हार और एशिया कप में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया को 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. पहला मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
7वीं बार एशिया कप जीतने के बाद विराट सेना का मनोबल बुलंदियों पर है. लेकिन राजकोट टेस्ट टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है. राजकोट में भारत को पहली जीत की तलाश है. यहां अब तक एक टेस्ट, दो वनडे और दो टी-20 मैच खेले गये हैं.
वनडे में भारत को दोनों वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. दो टी-20 मैच में भारत को एक में जीत और एक में हार मिली है. यहां भारत और इंग्लैंड के बीच (9-13, 2016) एक मात्र टेस्ट मैच खेला गया था. मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
* स्टोक्स और विजय हैं टॉप स्कोरर
राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (157) और भारत के मुरली विजय (157) का बल्ला खुब चला है. इसके अलावा इंग्लैंड के कुक (151) यहां टॉप थर्ड स्कोरर रहे हैं. भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी बल्ला खुब चला है और उन्होंने दो पारियों में 142 रन बनाये हैं. उनका उच्चतम स्कोर 124 रन है यहां. सबसे बड़ी बात है कि यहां आर अश्विन भी शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने दो पारियों में 104 रन बनाया है, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 70 रहा है.
गेंदबाजी में यहां इंग्लैंड के राशिद ने सबसे अधिक 7 विकेट चटकाये हैं. भारत की ओर से जडेजा (3), अमित मिश्रा (3), आर अश्विन (3), मोहम्मद शमी (2) और उमेश यादव (2) टॉप विकेट टेकर रहे हैं.