राजकोट : भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय के बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलती नजर आने वाली है जिसके लिए खिलाडियों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया राजकोट में 4 अक्टूबर यानी गुरुवार से पहला टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम राजकोट पहुंच चुकी है और नेट्स में पूरी टीम प्रैक्टिस करते दिखी. टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू कर रहे मयंक अग्रवाल भी प्रैक्टिस सेशन में दिखे.
महेंद्र सिंह धौनी के बल्ले ने आग उगलना कर दिया है बंद, जानें किसने कहा
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में सबकी नजर युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पर रहेगी. पिछले पंद्रह महीनों से लगातार घरेलू क्रिकेट में बल्ले से कमाल दिखा रहे मयंक पहले टेस्ट के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया. वीडियो में मयंक अग्रवाल नेट में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं.
VIDEO
When @mayankcricket had his first stint in the #TeamIndia nets at Rajkot #INDvWI
That sweet sound off the bat 😎👌👌🔊 pic.twitter.com/WEhO4aG7Rw— BCCI (@BCCI) October 2, 2018
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब मयंक अग्रवाल ने पहली बार टीम इंडिया के साथ नेट्स में अपने टैलेंट की झलक दी…उनके बल्ले पर बॉल लगने की आवाज शानदार सुनाई पड़ रही है.