नये खिलाड़ियों के चयन पर बोले विराट कोहली, वे इस मौके का फायदा उठायें, दबाव ना लें
नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार अक्तूबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सीरीज को हम यादगार बनना चाहते हैं. विराट कोहली ने कहा कि टॉप आर्डर के लिए हमारे पास दो नये खिलाड़ी हैं. उनके […]
नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार अक्तूबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सीरीज को हम यादगार बनना चाहते हैं.
We'd like to take the series as a benchmark we would like to set. With couple of new guys coming in at the top of the order, they have a chance to show the skill set they have got, I think it is a good opportunity for them: Virat Kohli, ahead of series between India & West Indies pic.twitter.com/2kyfkOAjFV
— ANI (@ANI) October 3, 2018
कोहली ने कहा कि हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को इसलिए सामने लाया गया है क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्हें इस मौके को अवसर की तरह लेना चाहिए ना कि दबाव की तरह. उनके लिए यह बड़ा अवसर है कि वे इस मौके का फायदा उठायें.