कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कैब भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार नवंबर को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी से पीछे नहीं हटेगा.
उन्होंने कहा कि टिकटों का वितरण पूर्व निर्धारित करार के अनुसार ही होगा. गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर संवाददाताओं से कहा, मैच होगा. टिकट प्रिंट होने जा चुके हैं और अब कुछ नहीं किया जा सकता. जैसा है वैसा ही रहेगा.
बीसीसीआई के नए पंजीकृत संविधान के अनुसार स्टेडियम की कुल क्षमता के 90 प्रतिशत टिकट सार्वजनिक बिक्री के लिए रखे जाएंगे जबकि केवल 10 प्रतिशत टिकट मुफ्त बांटे जा सकते हैं. मुफ्त टिकटों के वितरण को लेकर मतभेद के कारण मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ से 24 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी छीनकर विशाखापत्तनम को सौंपी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें…
मुफ्त पास को लेकर घमासान, भारत-वेस्टइंडीज राजकोट टेस्ट की नहीं बिक रही टिकटें
गांगुली ने कहा कि वे भी इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे. गांगुली ने इससे पहले कहा था, मैं एमपीसीए की समस्या को पूरी तरह से समझ सकता हूं और मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं क्योंकि व्यावहारिक समस्याओं को कभी नहीं समझा जाता. उनका दावा पूरी तरह से वैध है. ईडन की 67000 दर्शकों की क्षमता में से लगभग 30000 टिकट कोलकाता पुलिस, नगर निगम और दमकल जैसे सरकारी विभागों को मुफ्त बांटे जाते हैं.
गांगुली ने कहा, मैं सरकारी एजेंसियों, नौकरशाह- लोग जो इस मैच को संभव बनाते हैं- को टिकट के लिए भुगतान करने को नहीं कह सकता. अगर वे चाहते हैं (मैच छीनना) तो वे ऐसा कर सकते हैं. लेकिन हम समझौता नहीं करने वाले.
इसे भी पढ़ें…