Loading election data...

भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट आज, पृथ्वी करेंगे ‘टेस्ट पारी’ का आगाज, 24 साल से भारत में टेस्ट नहीं जीत पाया है वेस्टइंडीज

पहली बार तय हुई 12 सदस्यीय टीम राजकोट : विदेशों में एक और हार से आहत भारत अब स्वदेश में अपना दबदबा कायम रखते हुए विजयी राह पर लौटने और ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरे से पहले टीम संयोजन को सही स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार को यहां अनुभवहीन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 6:04 AM
पहली बार तय हुई 12 सदस्यीय टीम
राजकोट : विदेशों में एक और हार से आहत भारत अब स्वदेश में अपना दबदबा कायम रखते हुए विजयी राह पर लौटने और ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरे से पहले टीम संयोजन को सही स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार को यहां अनुभवहीन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए उतरेगा.
भारत को पिछले नौ महीनों में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तब भी टेस्ट मैचों में दुनिया की नंबर एक टीम बना हुआ है. ऐसे समय में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत से विराट कोहली की अगुआई वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा, जिसे नवंबर में शुरू होनेवाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में फिर से कड़ी परीक्षा से गुजरना है.
भारत इस मैच में नयी सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगा. केएल राहुल प्रतिभाशाली पृथ्वी शॉ के साथ मिल कर पारी का आगाज करेंगे. इनकी जोड़ी भले ही यहां चल जाये, लेकिन जरूरी नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया में वह चल सके, जहां की परिस्थितियां पूरी तरह भिन्न हैं.
पृथ्वी शॉ : पांच वर्षों में हासिल किया मुकाम
20 नवंबर 2013 को मुंबई में 546 रनों की पारी खेल कर पृथ्वी शॉ रातोंरात स्टार बन गये थे. सचिन के संन्यास लेने के एक सप्ताह बाद खेली गयी इस पारी के बाद पृथ्वी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और टेस्ट पदार्पण करने जा रहे.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
घरेलू और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पृथ्वी का प्रदर्शन शानदार रहा है. इंडिया ‘ए’ की तरफ से खेलते हुए चार शतक अपने नाम किये थे. वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ 102, लीसेस्टरशायर के खिलाफ 132, दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ 136 और वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ 188 रन बनाये थे. पृथ्वी की कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप भी जीते. 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 56.72 की औसत से 1418 रन बनाये हैं.
293वें क्रिकेटर बनेंगे पृथ्वी टेस्ट में पदार्पण करनेवाले
14 प्रथम मैच खेले हैं पृथ्वी ने, मात्र 18 वर्ष की उम्र में टेस्ट में डेब्यू करनेवाले दूसरे कम उम्र के अनुभव वाले क्रिकेटर बनेंगे. डेब्यू के दौरान सचिन ने 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे.
राजकोट : पहली जीत की तलाश
वेस्टइंडीज और भारत की टीम पहली बार राजकोट में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. भारत ने इसके पहले यहां सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच बराबरी पर छूटा था.
पहले मैच में रनों की हुई थी बारिश, छह शतक लगे थे
इग्लैंड-भारत के बीच खेले गये इकलौते टेस्ट मैच में रनों की बारिश हुई थी व कुल छह शतक लगे थे. भारत की ओर से मुरली विजय व पुजारा तथा इंग्लैंड की ओर से जो रूट, मोईन अली, बेन स्टोक्स तथा दूसरी पारी में कुक ने शतक जड़ा था.
घर में कोहली ‘बेस्ट’
19 टेस्ट खेले हैं भारत ने विराट की कप्तानी में घर में
13 मैचों में भारत को जीत मिली थी
05 मैच ड्रॉ रहे हैं
01 मैच में सिर्फ हार मिली है, वह भी ऑस्ट्रेलिया से
घर में भारत को हराना मुश्किल
2001 से भारत ने अपनी सरजमीं पर जो 86 मैच खेले हैं, उनमें से 50 में उसे जीत मिली
10 मैचों में सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है
26 मैच ड्रॉ रहे हैं, पिछले आठ वर्षों (एक जनवरी, 2011 से) में केवल इंग्लैंड (दो मैच) और ऑस्ट्रेलिया (एक मैच) ही भारत में जीत दर्ज कर पाये हैं.
पिछले 24 साल में भारत में टेस्ट नहीं जीत पाया है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने भारत में अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 दिसंबर 1994 को मोहाली में जीता था. इसके बाद वेस्टइंडीज ने भारतीय धरती पर जो आठ टेस्ट मैच खेले उनमें से छह में हार मिली.
सिर्फ पांच क्रिकेटरों के पास है भारत से टेस्ट खेलने का अनुभव
वर्तमान टीम में केमार रोच, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रेथवेट, कीरन पावेल और शैनन गैब्रियल के पास ही भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. अन्य पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (अंतिम 12) : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज : होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोविच, शैनन गैब्रियल, जहमार हैमिल्टन, शिमरान हेटमायर, शाई होप, शेरमेन लुईस, केमो पॉल, के पॉवेल, वार्रिकैन में से.
नहीं बिक रहे मैच के टिकट
राजकोट : सौराष्ट्र क्रिकेट संघ भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से यहां शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के सिर्फ 10 प्रतिशत टिकट बेच पाया है. स्टेडियम की क्षमता 25000 दर्शकों की है. 2000 के आसपास ही टिकट बिके हैं. निरंजन शाह ने कहा कि उम्मीद हैं कि सप्ताहांत तक टिकटों की बिक्री में इजाफा होगा.संघ इसको लेकर चिंतित है.
भारत जैसी शीर्ष टीम को चुनौती देंगे : होल्डर
वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम के पास भले ही भारत में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं हो, लेकिन कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि उनकी टीम इंग्लैंड के बाद अब भारत जैसी शीर्ष टीम को भी चुनौती दे सकती है. पिछले साल लीड्स में इंग्लैंड पर यादगार जीत दर्ज करनेवाली वेस्टइंडीज ने अपनी धरती पर श्रीलंका से ड्राॅ खेला और बांग्लादेश को हराया. कप्तान ने कहा कि यह बड़ी चुनौती है और सभी इसके लिए तैयार हैं. हमने पिछले कुछ साल में शीर्ष टीमों को हराया है. हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर फोकस करेंगे और निजी द्वंद्व में नहीं उलझेंगे.
शीर्ष क्रम का मसला सुलझाना बाकी : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि टेस्ट टीम में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का मसला सुलझाना ही एकमात्र पहलू है तथा उन्होंने पृथ्वी शॉ जैसे युवाओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त मौके देने का वादा किया. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में हार के बाद भारतीय टीम प्रबंधन को अंतिम एकादश में लगातार बदलाव करने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी. कोहली ने हालांकि पूर्व में लिए गये फैसलों को सही बताया. उन्होंने कहा कि हम 20 विकेट लेने में सफल हो रहे, लेकिन बल्लेबाजी हमारी असफल रही है.

Next Article

Exit mobile version