एक और बगावत : इडेन में टी-20 पर गांगुली बोले- 30 हजार मुफ्त पास से पीछे नहीं हटेगा सीएबी
कोलकाता बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि कैब भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार नवंबर को होनेवाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि टिकटों का वितरण पूर्व निर्धारित करार के अनुसार ही होगा. गांगुली ने इडेन गार्डेंस पर संवाददाताओं से कहा कि […]
कोलकाता बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि कैब भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार नवंबर को होनेवाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि टिकटों का वितरण पूर्व निर्धारित करार के अनुसार ही होगा.
गांगुली ने इडेन गार्डेंस पर संवाददाताओं से कहा कि मैच होगा. टिकट प्रिंट होने जा चुके हैं और अब कुछ नहीं किया जा सकता. जैसा है वैसा ही रहेगा. बीसीसीआइ के नये पंजीकृत संविधान के अनुसार स्टेडियम की कुल क्षमता के 90 प्रतिशत टिकट सार्वजनिक बिक्री के लिए रखे जायेंगे, जबकि केवल 10 प्रतिशत टिकट मुफ्त बांटे जा सकते हैं. गांगुली ने कहा कि वे भी इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे. गांगुली ने इससे पहले कहा था कि मैं एमपीसीए की समस्या को पूरी तरह से समझ सकता हूं और मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं, क्योंकि व्यावहारिक समस्याओं को कभी नहीं समझा जाता.
उनका दावा पूरी तरह से वैध है. इडेन की 67000 दर्शकों की क्षमता में से लगभग 30000 टिकट कोलकाता पुलिस, नगर निगम और दमकल जैसे सरकारी विभागों को मुफ्त बांटे जाते हैं. गांगुली ने कहा कि मैं सरकारी एजेंसियों, नौकरशाह- लोग जो इस मैच को संभव बनाते हैं को टिकट के लिए भुगतान करने को नहीं कह सकता. अगर वे चाहते हैं (मैच छीनना) तो वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हम समझौता नहीं करनेवाले.