राजकोट : भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. खेल के पहले ही दिन 18 साल के पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. पृथ्वी ने डेब्यू मैच में ऐसा खेल दिखाया कि पूर्व क्रिकेटर भी युवा खिलाड़ी की तारीफ करने से अपने को नहीं रोक पाये.
पृथ्वी की बल्लेबाजी को देखकर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में ट्वीट किया और लिखा, बंदे में है दम…. वहीं क्रिकेट के भगवान ने भी पृथ्वी की जमकर तारीफ की.
पृथ्वी ने डेब्यू टेस्ट में अपने शानदार शतक को पिता के नाम कर दिया. उन्होंने बातचीत में बताया कि उनके पिता को क्रिकेट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन जब वो मैच के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि ‘जाओ और अपने पदार्पण का लुत्फ उठाओ. इसे एक अन्य मैच की तरह खेलो’.
शॉ ने बताया कि उनके पिता अकेले ही उन्हें पाला-पोसा है. वो जब केवल चार साल के थे तब उनकी मां का निधन हो गया था. उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था मुझे अंडर-19 विश्व कप में जीत के बाद भारत से पदार्पण का मौका मिल जाएगा. मैं मैच दर मैच आगे बढ़ा और आखिर में आज मैंने पदार्पण किया.
मैं इस पारी को अपने पिताजी को समर्पित करता हूं. उन्होंने मेरे लिये काफी बलिदान किये. साव ने कहा, मैं अपने डैड के बारे में सोच रहा था और उन्होंने मेरे लिये काफी बलिदान किये. जब मैं शतक बनाता हूं तो उनके बारे में सोचता हूं और यह मेरा पहला टेस्ट शतक है और यह पूरी तरह से उन्हें समर्पित है.
साव से पूछा गया कि मैच से पहले उनके पिता ने उनसे क्या कहा था, उन्होंने कहा, वह क्रिकेट के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते. उन्होंने यही कहा कि जाओ और अपने पदार्पण का लुत्फ उठाओ. इसे एक अन्य मैच की तरह खेलो.