29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsWI : ऑस्ट्रेलिया की भी नाक में दम करेगा 18 साल का ”छोरा” पृथ्वी शॉ, गांगुली ने की जमकर तारीफ

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह 18 वर्षीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. क्रिकेट के जानकारों की मानें तो 18 साल का यह छोरा ऑस्ट्रेलिया की नाक में भी दम […]

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह 18 वर्षीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. क्रिकेट के जानकारों की मानें तो 18 साल का यह छोरा ऑस्ट्रेलिया की नाक में भी दम कर सकता है. यहां चर्चा कर दें कि नवंबर में शुरू होनेवाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी पृथ्वी से सबकी उम्मीदें अब बंध गयी है.

पृथ्‍वी शॉ के डेब्‍यू सेंचुरी पर दिग्‍गज क्रिकेटरों ने कहा, बच्‍चे में है दम…

टाटा स्टील कोलकाता 25 किमी दौड़ के पांचवें सत्र के 16 दिसंबर को आयोजन की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में गांगुली ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण उसकी बल्लेबाजी का तरीका रहा, बेहतरीन जज्बा.. शतक के दौरान उसने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया. बड़ा मैच, पहला मैच, वह उस तरह से खेला जैसे वह खेलना जानता है.’

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी सकारात्मकता, जज्बा और बल्लेबाजी के प्रति रवैया शानदार रहा. अंडर 19 विश्व कप में खेलना और भारत में टेस्ट मैच खेलना बिलकुल अलग है. आज मैंने जो देखा वह आंखों के लिए काफी संतोषजनक है और उम्मीद करते हैं कि वह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकेगा.’

राजकोट में पृथ्‍वी का ‘शो’, डेब्‍यू सेंचुरी के साथ शॉ ने लगायी रिकॉर्डों की झड़ी

गांगुली ने कहा कि पृथ्वी आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया जाएगा. मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वह बैकफुट का अच्छा खिलाड़ी है. आप युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें