भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल गुरुवार से राजकोट में पहला टेस्ट मैच शुरु हुआ. पहले दिन के हीरो ग्राउंड पर पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में पृथ्वी शॉ के साथ ऋषभ पंत भी खास रहे, क्योंकि कल उनका बर्थ डे था. ऋषभ का जन्मदिन पूरे टीम ने शानदार तरीके से मनाया. ऋषभ ने एक बेहतरीन केक काटा और फिर शुरू हुआ सेलिब्रेशन. पूरी टीम ने इस पार्टी में खूब मस्ती की.
Happy Birthday @RishabPant777. Snapshots from the mandatory cake smash 🎂🎂 pic.twitter.com/fdksoFjqM6
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018