Rishabh Pant : ड्रेसिंग रूम में केक काटकर और मैदान पर बल्ले से छक्का जड़कर मनाया जन्मदिन का जश्न
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल गुरुवार से राजकोट में पहला टेस्ट मैच शुरु हुआ. पहले दिन के हीरो ग्राउंड पर पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में पृथ्वी शॉ के साथ ऋषभ पंत भी खास रहे, क्योंकि कल उनका बर्थ डे था. ऋषभ का जन्मदिन पूरे टीम […]
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल गुरुवार से राजकोट में पहला टेस्ट मैच शुरु हुआ. पहले दिन के हीरो ग्राउंड पर पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में पृथ्वी शॉ के साथ ऋषभ पंत भी खास रहे, क्योंकि कल उनका बर्थ डे था. ऋषभ का जन्मदिन पूरे टीम ने शानदार तरीके से मनाया. ऋषभ ने एक बेहतरीन केक काटा और फिर शुरू हुआ सेलिब्रेशन. पूरी टीम ने इस पार्टी में खूब मस्ती की.
Happy Birthday @RishabPant777. Snapshots from the mandatory cake smash 🎂🎂 pic.twitter.com/fdksoFjqM6
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
आज का दिन भी ऋषभ के लिए खास है, क्योंकि उन्होंने अर्द्धशतक जमाया है और शतक के करीब पहुंच गये हैं. ऋषभ पंत युवा क्रिकेटर है और 21 साल के हो गये हैं. ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में डेब्यू किया है. ऋषभ को जन्मदिन के मौके पर कई लोगों ने बधाई भी दी है. आज उनकी बैटिंग की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है- कहीं जा रहा था, तो सोचा पंत की बल्लेबाजी देखकर चलते हैं.