टीम इंडिया का विशाल स्कोर, वेस्टइंडीज पस्त

राजकोट : राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों को जम कर धोया. भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन बना कर घोषित कर दी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 139, पृथ्वी शॉ ने 134 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारियां खेली. रिषभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 1:28 AM
राजकोट : राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों को जम कर धोया. भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन बना कर घोषित कर दी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 139, पृथ्वी शॉ ने 134 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारियां खेली. रिषभ पंत 92 रन बना कर आउट हुए. वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर देवेंद्र बिशू ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिये. भारत ने मैच के पहले दिन स्टंप तक पहली पारी में चार विकेट पर 364 रन बनाये थे.
जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 94 रन के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिये हैं. कीमो पॉल 13 और रोस्टन चेज 27 रन बना कर नाबाद हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने दो और स्पिनर्स अश्विन, कुलदीप तथा जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की है. वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से अभी 555 रन पीछे है.
38 टेस्ट बाद जडेजा ने जमाया पहला शतक
शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में खेलने उतरे रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा. जडेजा का यह पहला टेस्ट शतक 38 मैचों में 56 पारियों के बाद आया, इसलिए यह उनके लिए बेहद खास है. जडेजा ने कहा : यह विशेष है, क्योंकि पूर्व में मैं 80 और 90 के पार पहुंचने के बाद आउट हो जाता था.
आज मैं चिंतित नहीं था और किसी तरह का ढीला शॉट नहीं खेलना चाहता था और खुद से कहा कि शतक पूरा होने तक मुझे खेलते रहना है. उन्होंने आखिर अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की और इस पारी को अपनी स्वर्गीय मां को समर्पित किया.
टीम इंडिया ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
यह वेस्टइंडीज-भारत के बीच किसी भी टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर है. इसी के साथ भारत ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले साल 1979 में कानपुर में भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सात विकेट पर 644 रन बनाया था. इससे पहले गुरुवार को इंडिया ने चार विकेट खोकर 364 रन बटोरे थे. कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन बनाया गया यह भारत का सबसे अच्छा स्कोर है. भारतीय बल्लेबाजों ने 14 साल पहले विंडीज के खिलाफ पहले दिन 360 से ज्यादा रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version