राजकोट : कुलदीप यादव के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट और पृथ्वी शॉ के डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज पर पारी और 272 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है. भारत ने इससे पहले इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ पारी और 262 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी, लेकिन अब भारत ने अपना ही रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया. भारत ने अब तक 30 बार पारी और रन से टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज किया है.
हालांकि अगर विश्व क्रिकेट की बात की जाए तो टेस्ट में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने 20 अगस्त 1938 में ऑस्ट्रेलिया को ओवल में पारी और 579 रन से हराया था. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे अब तक कोई टीम नहीं तोड़ पायी है. दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया का आता है. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 22 फरवरी 2002 में जोहानेसबर्ग में पारी और 360 रन से हराया था. तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है. वेस्टइंडीज ने 31 दिसंबर 1958 में कोलकाता में भारत को पारी और 336 रन से हराया था.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट पर 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसमें सलामी बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ ने शानदार 134 रन की पारी खेली. भारत की ओर से तीन शतक शॉ (134), कप्तान विराट कोहली (139) और रविंद्र जडेजा ( नाबाद 100 रन ) ने लगाये.
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 181 रन पर सिमट गयी. भारत ने कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन कराया और दूसरी पारी में 196 रन पर समेट के मैच जीत लिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट, आर अश्विन (2,4), रविंद्र जडेजा (1,3) , कुलदीप यादव (1,5) और उमेश यादव (1) विकेट चटकाये.
भारत का टेस्ट क्रिकेट में बड़ी जीत इस प्रकार है.
1. भारत बनाम वेस्टइंडीज (राजकोट 4 अक्टूबर 2018 ) – पारी और 272 रन.
2. भारत बनाम अफगानिस्तान (बेंगलुरु 14 जून 2018) – पार
3. भारत बनाम बांग्लादेश (ढाका 25 मई 2007) – पारी और 239 रन.
4. भारत बनाम श्रीलंका (नागपुर 24 नवंबर 2017) – पारी और 239 रन.
5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (कोलकाता 18 मार्च 1998) – पारी और 219 रन.