Loading election data...

फ्री पास विवाद : बीसीसीआई ने अपने कोटे का टिकट घटाकर आधा किया

नयी दिल्ली : कई राज्य इकाईयों की तरफ से फ्री पास की संख्या को लेकर अंसतोष जताये जाने के बाद प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शनिवार को हुई बैठक में 600 अतिरिक्त फ्री टिकट मेजबान इकाई को देने का फैसला किया. ये टिकट बीसीसीआई के हिस्से से दिये जायेंगे जो बची हुई वेस्टइंडीज सीरीज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 5:11 PM

नयी दिल्ली : कई राज्य इकाईयों की तरफ से फ्री पास की संख्या को लेकर अंसतोष जताये जाने के बाद प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शनिवार को हुई बैठक में 600 अतिरिक्त फ्री टिकट मेजबान इकाई को देने का फैसला किया.

ये टिकट बीसीसीआई के हिस्से से दिये जायेंगे जो बची हुई वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबलों पर लागू होंगे. नये संविधान के अनुसार 90 प्रतिशत टिकट आम जनता के लिये और केवल 10 प्रतिशत ही फ्री टिकट मेजबान संघ के लिये जारी किये जाते हैं.

बीसीसीआई के पास अपने प्रायोजकों और प्रशासकों के लिये अनिवार्य पांच प्रतिशत फ्री टिकट होते थे. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने इसी कारण 24 अक्टूबर को इंदौर वनडे की मेजबानी करने में इनकार कर दिया था. बंगाल क्रिकेट संघ और तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने भी कहा था कि अगर यही इंतजाम रहता है तो वे भी मैचों की मेजबानी नहीं कर पायेंगे.

सीओए ने शनिवार को दिल्ली में मुलाकात की और मेजबान संघों को सुनिश्चित किया कि बीसीसीआई अपने हिस्से के 1200 फ्री टिकट को घटाकर 604 कर देगा.सीओए ने राज्य इकाईयों केा लिखे पत्र में कहा, उच्चतम न्यायालय के आदेश के अंतर्गत प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई की जरूरतों को 1200 से घटाकर 604 तक सीमित कर दिया है ताकि मेजबानी करने वाले राज्य संघ के लिये फ्री टिकट की उपलब्धता अधिक हो सके.

Next Article

Exit mobile version