INDvsWI : हार के बाद वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान ब्रेथवेट ने लगायी टीम की क्‍लास

राजकोट : वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि उनके बल्लेबाज भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान काफी आक्रामक शॉट्स खेलने के दोषी रहे लेकिन उन्हें सतर्कता और आक्रामकता में सही संतुलन बिठाना होगा. भारत ने दो मैचों शृंखला के शुरुआती मुकाबले में पारी और 272 रन से जीत दर्ज की जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 8:43 PM

राजकोट : वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि उनके बल्लेबाज भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान काफी आक्रामक शॉट्स खेलने के दोषी रहे लेकिन उन्हें सतर्कता और आक्रामकता में सही संतुलन बिठाना होगा.

भारत ने दो मैचों शृंखला के शुरुआती मुकाबले में पारी और 272 रन से जीत दर्ज की जिसके बाद ब्रेथवेट ने कहा, आगे बढ़ते हुए हमें आक्रामक शॉट्स के अलावा रक्षात्मक होने पर भी भरोसा दिखाना होगा. मुझे लगता है कि यही अहम रहेगा.

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से जब क्षेत्ररक्षण करते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ी पीछे हो जाते हैं तो डिफेंस में भी सकारात्मक रहना और खराब गेंदों को दूर करना तथा एक रन के लिये इन्हें भेजना मायने रखता है. मुझे नहीं लगता कि हमने अपने डिफेंस पर इतना भरोसा नहीं किया जितना हमें करना चाहिए था.

यह वेस्टइंडीज के लिये शर्मनाक हार थी जो तीसरे दिन दो बार आउट हो गयी. उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ शानदार उदाहरण है जिन्होंने इस तरह पारी को आगे बढ़ाया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों का सामना करने में परेशानी हुई.

ब्रेथवेट ने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें देखना चाहिए कि भारत ने कैसे बल्लेबाजी की. हमने देखा कि उनके खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. निश्चित रूप से पृथ्वी शॉ आक्रामक थे. कोहली भी आये और उन्होंने समय लेकर अपनी पारी खेली. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर हम उनसे कुछ सीख लेते हैं तो आगे हम अच्छी लय में आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version