13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहीर की ”आग उगलती” गेंदों से थर्राते थे बल्‍लेबाज, उलंगा को आज भी याद होगा ”जैक” का 4 छक्‍का

टीम इंडिया के पूर्व स्‍टार गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजयी टीम के हीरो जहीर खान का आज जन्‍मदिन है. जहीर आज 40 साल के हो गये. जहीर खान को उनके जन्‍मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें बधाई दिया है. […]

टीम इंडिया के पूर्व स्‍टार गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजयी टीम के हीरो जहीर खान का आज जन्‍मदिन है. जहीर आज 40 साल के हो गये. जहीर खान को उनके जन्‍मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें बधाई दिया है.

जवागल श्रीनाथ के संन्‍यास लेने के बाद टीम इंडिया में अनुभवी गेंदबाजों की कमी हो गयी थी, लेकिन जहीर खान ने उनकी कमी को पूरा किया. जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. जहीर खान 2000 में टीम इंडिया से जुड़े और बहुत जल्‍द अपनी जगह पक्‍की कर ली. जहीर टीम इंडिया में कपिल देव के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. अपनी खराब सेहत की वजह से जहीर खान को कई बार टीम से बाहर होना पड़ा और आखिर में उन्‍होंने 15 अक्‍टूबर 2015 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी.

जहीर खान न केवल अच्‍छे गेंदबाज थे, बल्कि कई बार बल्‍लेबाजी में भी उन्‍होंने अपना हाथ आजमाया है. टीम इंडिया को उन्‍होंने कई बार अपनी बल्‍लेबाजी से संकट से उबारा था. आज भी लोगों को जहीर की वो पारी याद है, जिसमें उन्‍होंने जिम्‍बब्‍वे के गेंदबाज हेनरी ओलंगा की गेंद पर लगातार चार छक्‍का लगाया था. इसके अलावा इेटवेस्‍ट ट्रॉफी में भी जब सौरव गांगुली ने भारत की जीत पर अपना टी-शर्ट्स लहराया था, उस मैच में मोहम्‍मद कैफ के साथ जेहीर खान भी क्रीज पर जमे हुए थे.

1. बांये हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान का जन्‍म 7 अक्तूबर 1978 को महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में हुआ था.

2. मुंबई रणजी टीम से खेलने वाले जहीर खान ने 2000 ई में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा.

3. जहीर खान ने 3 अक्तूबर 2000 को केनिया के खिलाफ वनडे में डेब्‍यू किया. वहीं 10 नवंबर 2000 को टेस्‍ट टीम में डेब्‍यू किया.

4. बायें हाथ के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्‍लेबाज जहीर खान ने भारत के लिये 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले. 92 टेस्‍ट में जहीर ने 311 विकेट लिये हैं और 1230 रन बनाये. 200 वनडे अंतरराष्‍ट्रीय मैच में जहीर ने 282 विकेट और 792 रन बनाये हैं.

5. जहीर खान ने 15 अक्‍टूबर 2015 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया. चोटों से तंग आ चुके इस धुरंधर गेंदबाज ने स्वीकार किया कि अब उनका शरीर खेलने का बोझ और नहीं सह सकता.

6. जहीर खान ने पिछले साल 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की.

7. जहीर ने टेस्‍ट मैच में 11 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिये हैं और एक बार दस विकेट भी लिये हैं. वहीं वनडे में जहीर को एक बार पांच विकेट मिले हैं.

8. जहीर खान कपिल देव के बाद टीम इंडिया में सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं. कपिल देव के बाद जहीर खान टेस्‍ट में सबसे अधिक विकेट लिये हैं. कपिल ने जहां 434 विकेट लिये हैं वहीं जहीर ने 311 विकेट लिये हैं.

9. 2011 विश्व कप में जहीर खान ने कुल 21 विकेट लिये और जीत में अहम भूमिका निभायी. जहीर ने विश्व कप में 9 इनिंग में 21 विकेट लिये और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे.

10. बॉलीवुड अभिनेत्रियों से क्रिकेटरों का संबंध पुराना रहा है. इस मामले में जहीर भी पीछे नहीं रहे. जहीर और अभिनेत्री ईशा शरवानी के बीच प्रेस प्रसंग की खबरें मीडिया में काफी दिनों तक सुर्खियों में रही. खबर तो यह थी कि जहीर खान आईसीसी वर्ल्ड कप-2011 के बाद ईशा से शादी करने वाले हैं, लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबर आ गई. करीब 8 साल तक चले इस रिश्ते के बारे में जहीर और ईशा ने कभी कोई बात नहीं की.

11. जहीर खान आखिरी बार न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2014 में अंतिम टेस्‍ट मैच खेला. वहीं श्रीलंका के खिलाफ जहीर ने अगस्‍त 2012 में आखिरी बार वनडे मैच खेला है.

12. जहीर खान को विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्‍मानित किया गया. जबकि 2008 में जहीर को विस्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर के लिए चुना गया था.

इसे भी पढ़ें…

सागरिका से शादी पर जहीर खान को गौतम गंभीर ने दी नसीहत

जानें, जहीर खान की ‘हमसफर’ सागरिका घाटगे के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें