आलोचकों के निशाने पर आये धौनी, फॉर्म वापस पाने के लिए ये काम करेंगे MS
रांची : टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गये हैं. खराब फॉर्म के कारण आलोचक उन्हें आराम देने और टीम में ऋषभ पंत को जगह देने की मांग कर रहे हैं. धौनी का बल्ला इंग्लैंड दौरे से ही खामोश है. एशिया कप में भी […]
रांची : टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गये हैं. खराब फॉर्म के कारण आलोचक उन्हें आराम देने और टीम में ऋषभ पंत को जगह देने की मांग कर रहे हैं.
धौनी का बल्ला इंग्लैंड दौरे से ही खामोश है. एशिया कप में भी उनका बल्ला रुठा ही रहा. 6 मैचों की 4 पारियों में धौनी ने 0,33,8 और 36 रन बनाये. धौनी के खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाये जा रहे हैं.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी इशारों-इशारों में धौनी को बल्लेबाजी में सुधार करने का संदेश दे दिया है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर ने भी धौनी की आलोचना करते हुए उनकी जगह पंत को वनडे टीम में जगह देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें…
VIDEO : धौनी ने किया अपने पहले प्यार का खुलासा, स्कूल में एक लड़की पर आ गया था दिल…
धौनी इस समय टीम इंडिया से दूर अपने गृह नगर रांची में आराम कर रहे हैं. हालांकि उन्हें 21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है, लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर सुधार करना बेहद जरूरी हो गया है. खबर है धौनी वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की ओर से क्वार्टर फाइनल मैच खेल सकते हैं. हालांकि उन्होंने ग्रुप मुकाबलों में खेलने से इनकार कर दिया था.
इसे भी पढ़ें…
PICS : धौनी का एेसा बाइक प्रेम, साक्षी ने किया VIRAL
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा, धौनी भले ही मौजूदा टूर्नामेंट में झारखंड के लिए एक भी मैच नहीं खेला हो, लेकिन धौनी बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इस समय झारखंड की टीम अपने ग्रुप में 28 अंकों के साथ टॉप पर है और 11 अक्टूबर को आखिरी लीग मैच में उसका सामना सेना से होगा.
* 2018 में धौनी का ऐसा रहा प्रदर्शन
2018 में महेंद्र सिंह धौनी ने 15 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने मात्र 1 अर्धशतक की मदद से 365 रन बनाये हैं. वहीं 14 टी-20 मैच में धौनी के बल्ले से एक अर्धशतक की मदद से 275 रन बनाये हैं.
इसे भी पढ़ें…