हैदराबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर, वेस्‍टइंडीज पर रहम नहीं करेगा भारत

नयी दिल्‍ली : पहले टेस्‍ट मैच में विस्‍फोटक जीत के बाद टीम इंडिया 12 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे दूसरे मैच में भी वेस्‍टइंडीज पर रहम करने की मूड में नहीं है. दूसरा टेस्‍ट राजीव गांधी इंटनेशनल स्‍टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया का रिकॉर्ड हैदराबाद में शानदार रहा है. यहां अब तक 4 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 5:25 PM

नयी दिल्‍ली : पहले टेस्‍ट मैच में विस्‍फोटक जीत के बाद टीम इंडिया 12 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे दूसरे मैच में भी वेस्‍टइंडीज पर रहम करने की मूड में नहीं है. दूसरा टेस्‍ट राजीव गांधी इंटनेशनल स्‍टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा.

टीम इंडिया का रिकॉर्ड हैदराबाद में शानदार रहा है. यहां अब तक 4 टेस्‍ट मैच हुए हैं, जिसमें एक मैच ड्रॉ रहा है और तीन मैच का रिजल्‍ट आया है. तीनों मैच में भारत को जीत मिली है. न्‍यूजीलैंड और भारत यहां दो बार टेस्‍ट में भिड़ चुके हैं, जिसमें 2010 में हुआ मुकाबला ड्रॉ रहा और दूसरा टेस्‍ट 2012 में खेला गया जिसमें भारत को पारी और 115 रन से बड़ी जीत मिली.

भारत यहां एक अन्‍य मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा बांग्‍लादेश के खिलाफ खेला है. जिसमें भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को भी 2013 में पारी और 135 रन से हराया था. बांग्‍लादेश को भी भारत ने 208 रन से हराया है.

टेस्‍ट में भारत के रिकॉर्ड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है‍ कि 12 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्‍ट में भारत का पलड़ा कितना भारी है. इस मैदान पर सबसे अधिक रन चेतेश्वर पुजारा के नाम है. पुजारा ने यहां 3 मैचों की 4 पारियों में सबसे अधिक 500 रन बनाये हैं. जिसमें उन्‍होंने दो शतक और दो अर्धशतक जमाया. यहां उनका उच्‍चतम स्‍कोर 204 रन रहा है.

सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली हैं. कोहली ने 3 मैचों की 4 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 334 रन बनाये हैं. कोहली ने भी यहां दोहरा शतक (204) बनाया है.

गौरतलब हो कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में भी कोहली और रहाणे का बल्‍ला खुब चला था. कोहली ने शानदार शतक (139) जमाया, जबकि पुजारा शतक (86) से चूक गये थे.

गेंदबाजी में अगर बात करें तो यहां भारत के स्पिनरों का दबदबा रहा है. हैदराबाद में अब तक सबसे अधिक विकेट आर अश्विन ने लिये हैं. आर अश्विन ने अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में सबसे अधिक 24 विकेट चटकाये हैं. अश्विन ने यहां तीन बार पांच और एक बार 10 विकेट लिये हैं.

सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा दूसरे स्‍थान पर हैं. जडेजा ने यहां 2 मैचों की 4 पारियों में 12 विकेट लिये हैं. तीसरे स्‍थान पर प्रज्ञान ओझा हैं. ओझा ने दो मैचों की 4 पारियों में 9 विकेट लिये हैं. चौथे स्‍थान पर हरभजन सिंह हैं. भज्‍जी ने यहां 7 विकेट लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version