17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज स्पिनर रहमान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

लाहौर : पाकिस्तान की 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. पाकिस्तान ने छह साल पहले संयुक्त अरब अमीरात में तब विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. […]

लाहौर : पाकिस्तान की 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.

पाकिस्तान ने छह साल पहले संयुक्त अरब अमीरात में तब विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. उस शृंखला में रहमान ने 19 और सईद अजमल ने 24 विकेट लिये थे. रहमान ने कहा कि बाद में चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया जिससे वह काफी निराश हुए.

इस 38 वर्षीय स्पिनर ने संवाददाताओं से कहा, मैं भारी मन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं. यह मुश्किल फैसला था लेकिन मैंने आखिर में संन्यास लेने का निर्णय किया.

रहमान ने 22 टेस्ट मैच खेले और केवल एक विकेट से विकेटों का शतक पूरा नहीं कर पाये. उन्होंने 31 वनडे में 30 विकेट और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय में आठ विकेट लिये. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें