Advertisement
झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच खेल सकते हैं धौनी
विंडीज के खिलाफ वनडे/टी-20 सीरीज के लिए धौनी के चयन पर दुविधा टूर्नामेंट के सभी नॉक-आउट मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रहे रोहित शर्मा मुंबई से खेलेंगे रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में अपने राज्य झारखंड की […]
विंडीज के खिलाफ वनडे/टी-20 सीरीज के लिए धौनी के चयन पर दुविधा
टूर्नामेंट के सभी नॉक-आउट मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे
एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रहे रोहित शर्मा मुंबई से खेलेंगे
रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में अपने राज्य झारखंड की ओर से खेलेंगे. झारखंड की टीम इस एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. एशिया कप जीतने के बाद रांची लौटे धौनी ने झारखंड टीम के साथ अभ्यास किया, लेकिन इस टूर्नामेंट के लीग चरण में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया.
टीम इंडिया से ब्रेक में चल रहे धौनी की बल्लेबाजी फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. बीच के ओवरों के दौरान उन्हें तेज गेंदबाजों को खेलने में समस्या आ रही है. हालांकि, चतुर दिमागवाले महेंद्र सिंह धौनी का विकेट के पीछे प्रदर्शन बहुत बढ़िया है. मौजूदा सत्र में, धौनी ने सिर्फ 15 वनडे और सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.
राज्य संघ और न ही राष्ट्रीय चयनकर्ता इससे अवगत हैं कि धौनी अपने घरेलू कैलेंडर को कैसे मैनेज करते हैं. धौनी को यह छूट दी गयी है कि वे सीमित ओवरों के इस टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से खेलना चाहते हैं या नहीं. विजय हजारे ट्रॉफी के सभी नॉकआउट मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे. टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से इन मैचों में हिस्सा लेंगे.
पिछले वर्ष दिसंबर में धौनी ने अंतिम बार जड़ा था अर्धशतक
इस वर्ष वनडे में धौनी का प्रदर्शन
रन कैच स्टंप विरुद्ध कब
36 0 2 बांग्लादेश 28 सितंबर
08 0 2 अफगान 25 सितंबर
बैटिंग नहीं 1 0 पाकिस्तान 23 सितंबर
33 1 0 बांग्लादेश 21 सितंबर
बैटिंग नहीं 2 1 पाकिस्तान 19 सितंबर
00 2 1 हांगकांग 18 सितंबर
42 0 0 इंग्लैंड 17 जुलाई
37 2 0 इंग्लैंड 14 जुलाई
बैटिंग नहीं 1 0 इंग्लैंड 12 जुलाई
बैटिंग नहीं 1 0 द अफ्रीका 16 फरवरी
13 1 1 द अफ्रीका 13 फरवरी
42* 0 0 द अफ्रीका 10 फरवरी
10 1 1 द अफ्रीका 7 फरवरी
बैटिंग नहीं 1 0 द अफ्रीका 4 फरवरी
04* 0 0 द अफ्रीका 1 फरवरीटेस्ट मैच की लगातार दो पारियों में अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं पंत
भुवनेश्वर-बुमराह की हो सकती है वापसी
चयनकर्ता इसके अलावा कुछ और विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं. केदार जाधव अपनी पैर की मांसपेशियों को लेकर परेशान हैं और सीमित ओवरों के चरण से बाहर हो गये हैं, जिससे मध्यक्रम में एक स्थान बना है.
एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद अंबाती रायडू का चुना जाना लगभग तय है, फिर भले ही कोहली खेलने का फैसला करें या नहीं. मौजूदा टेस्ट सीरीज से ब्रेक के बाद भुवनेश्वर व बुमराह की वापसी लगभग तय है. अक्षर के विकल्प के तौर पर शानदार प्रदर्शन के बाद जडेजा को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement