#HappyBirthday: उधार की मैगी खाकर ”काला” बन गया टीम इंडिया का चहेता हार्दिक
मुंबई : टीम इंडिया के नये स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या गुरुवार को यानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पांड्या आज 25 साल के हो गये हैं. पांड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पण्ड्या है जो काफी फ्रेंडली हैं. हार्दिक पांडया के बडे भाई कुणाल पांडया क्रिकेटर है, लेकिन वे अभी तक टीम इंडिया की […]
मुंबई : टीम इंडिया के नये स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या गुरुवार को यानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पांड्या आज 25 साल के हो गये हैं. पांड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पण्ड्या है जो काफी फ्रेंडली हैं. हार्दिक पांडया के बडे भाई कुणाल पांडया क्रिकेटर है, लेकिन वे अभी तक टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू नहीं कर पाये है.
यहां बता दें कि हार्दिक हिमांशु पण्ड्या को क्रिकेट जगत का हार्दिक पांड्या बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. पांड्या की गिनती आज करोड़पति क्रिकेटरों में होती हैं, लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है कि उन्हें कभी उधार की किट और मैगी खाकर दिन-दिन भर गुजारा करना पड़ता था.
India vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज को फिर रौंदने उतरेगी टीम इंडिया
पांड्या ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि उनका संबंध काफी गरीब परिवार से रहा है. उन्हें कभी मैगी खाकर गुजारा करना पड़ता था. 11 अक्तूबर 1993 को जन्में पांड्या ने साक्षात्कार में बताया था कि उनके पिता कार फाइनेंस करते थे, लेकिन उस काम में उन्हें काफी घाटा सहना पड़ा और वे नुकसान में चले गये, उसके बाद उनके परिवार की हालत काफी खराब हो गयी. उनके पिता बीमार रहने लगे.
पांड्या ने बताया था कि जब वो अंडर-19 में खेलते थे तो उस समय उनका मुख्य भोजन मैगी हुआ करता था. उस समय उनके घर की आर्थिक हालत काफी खराब थी. लेकिन पांड्या ने कहा अब वो जो चाहते हैं खा सकते हैं.
INDvsWI : इंदौर के बाद अब मुंबई वनडे पर संकट, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है मामला
पिछले दिनों ही एक कार्यक्रम के दौरान हार्दिक के भाई कुणाल ने कहा कि हार्दिक पांडया बचपन से ही वेस्टइंडियन की तरह दिखता है. जब कभी उसे कोई काला कहकर बुलाया करता था, तो मेरी मां उनके साथ झगड़ पड़ती थी. मैं हमेशा मां को समझाया करता था.